scorecardresearch
 

'Bhediya' First Look: वरुण धवन को देखकर होगी दहशत, 1 साल बाद रिलीज होगी फिल्म

Bhediya first look: वरुण धवन और कृति सेनॉन स्टरर फिल्म 'भेड़िया' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 25 नवबंर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फर्स्ट लुक से पहले बुधवार को वरुण ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया था कि वो गुरुवार को फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर करेंगे.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'भेड़िया' का फर्स्ट लुक
  • 25 Nov 2022 को रिलीज होगी फिल्म
  • फिर साथ दिखेंगे कृति-वरुण

'Bhediya' First Look: वरुण धवन और कृति सेनॉन स्टरर फिल्म 'भेड़िया' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 25 नवबंर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फर्स्ट लुक से पहले बुधवार को वरुण ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया था कि वो गुरुवार को फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर करेंगे. फैंस से किये गये वादे पर वरुण धवन एकदम खरे उतरे और सुबह-सुबह फैंस को फर्स्ट लुक का सप्राइज दे दिया.

Advertisement

कैसा है फर्स्ट लुक?
फिल्म के  फर्स्ट लुक में वरुण धवन एक बेहद डरावने अंदाज में नजर आ रहे हैं. अंधेरे में चमकती आंखें और गुस्से में देखते हुए वरुण को देखना थोड़ा डरावना है. हांलाकि, उनका ऐसा अंदाज दर्शक 'बदलापुर' में देख चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण धवन मिलिट्री ऑफिसर खेत्रपाल के किरदार में लोगों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे. 

Bob Biswas के लिये अभिषेक बच्चन ने बढ़ाया 100 किलो वजन, कैसा था ऐश्वर्या और आराध्या का रिएक्शन?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BHEDIYA (@varundvn)

फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों में की गई है. पहले फिल्म 2022 के अप्रैल महीने में रिलीज करने की प्लानिंग थी, लेकिन फिर मेकर्स ने अचानक इसकी रिलीज डेट बदल कर नवबंर कर दी. 

वीएफएक्स पर हो रहा है काम
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी फिल्म के VFX पर थोड़ा काम बाकी रह गया है. मेकर्स कोशिश कर रहे हैं कि वो फिल्म के जरिये दर्शकों को एक अलग दुनिय से रूबरू करायें. वरुण धवन और कृति सेनॉन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक भी फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे हैं. फिल्म को लेकर कृति और वरुण काफी एक्साइटेड हैं. 'दिलवाले' और 'कलंक' के बाद तीसरी बार वरुण और कृति की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाली है. 

Advertisement

पावर कपल प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, Networth जानकर रह जाएंगे दंग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BHEDIYA (@varundvn)

अगर दोनों ही स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात करें, तो 'भेड़िया' के अलावा वरुण धवन की 'जुग जुग जियो' भी रिलीज को तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं. वहीं कृति भी 'बच्चन पांडे' और 'आदिपुरुष' में धमाल करती हुई दिखाई देने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement