scorecardresearch
 

'गर्मी' गाने पर वरुण धवन और नोरा फतेही का धमाकेदार डांस, VIDEO

दिल्ली की वेडिंग में वरुण और नोरा दोनों ने ही रेड कलर का आउटफिट पहन रखा था. स्टेज पर दोनों पहले कुछ डिस्कस करते नजर आये. इसके बाद वरुण ने डांस की शुरुआत की और नोरा फतेही ने खुलकर उनका साथ दिया. नोरा फतेही और वरुण धवन की केमिस्ट्री देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि ये दोनों शादी में डांस कर रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन और नोरा फतेही
वरुण धवन और नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गर्मी गाने पर वरुण नोरा का डांस
  • डांस करके दिल्ली की सर्दी में बढ़ाई गर्मी

महीनों बाद वरुण धवन और नोरा फतेही एक बार फिर साथ नजर आये हैं. दिल्ली की शादी में पहुंचे दोनों स्टार्स ने अपने डांस से धमाल मचा दिया है. शादी में लोगों की ख्वाहिश पूरी करते हुए वरुण और नोरा ने 'गर्मी' गाने पर जमकर डांस भी किया. वरुण और नोरा को यूं स्टेज पर साथ थिरकते देख दिल्ली की सर्दी में एकदम गर्मी वाला माहौल हो गया था.  
 

Advertisement

वरुण और नोरा का गर्मी डांस 
दिल्ली की वेडिंग में वरुण और नोरा दोनों ने ही रेड कलर का आउटफिट पहन रखा था. स्टेज पर दोनों पहले कुछ डिस्कस करते नजर आये. इसके बाद वरुण ने डांस की शुरुआत की और नोरा फतेही ने खुलकर उनका साथ दिया. नोरा फतेही और वरुण धवन की केमिस्ट्री देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि ये दोनों शादी में डांस कर रहे हैं.

Bigg Boss 15, 29 Nov 2021 Written Updates: करण कुंद्रा से भिड़े राखी सावंत के पति, शमिता को 'कीड़ा' कहने पर सलमान ने देवोलीना को लताड़ा

शादी में नोरा फतेही और वरुण बेफिक्र होकर डांस करते नजर आये. देख कर ऐसा लग रहा था जैसे मानों दोनों फिल्म में गाने की शूटिंग कर रहे हों. गर्मी गाने के अलावा वरुण ने उनकी फिल्म कुली नबंर के गाने पर भी डांस किया. वीडियो में वरुण धवन को तेरी भाभी गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने जुड़वा 2 के गाने टन टना टन पर भी खूब धमाल मचाया है. 

Advertisement

'भेड़िया' में आयेंगे नजर 
जल्द ही वरुण धवन हॉरर-कॉमेडी ‘भेड़िया’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही उन्होंने फिल्म का टीजर भी रिलीज किया था, जिसे देख उनके फैंस दहशत में आ गये थे. भेड़िया के अलावा वरुण धवन की जुग जुग जीयो भी रिलीज को तैयार है. वहीं अगर नोरा फतेही के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उन्हें सत्यमेव जयते 2 के गाने 'कुसु कुसु' में देखा गया. 

उर्फी जावेद से दिव्या खोसला कुमार तक: जब देसी सेलेब्स ने फिरंगी स्टार्स को किया कॉपी

हर बार की तरह इस बार भी नोरा ने अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीता है. हांलाकि, इस सुपरहिट गाने 'कुसु कुसु' के लिये नोरा ने काफी मेहनत की थी. गाना शूट करते हुए उन्हें काफी चोटें आईं थी, लेकिन फिर भी वो शूटिंग पूरी करके ही मानी. 

Advertisement
Advertisement