scorecardresearch
 

Varun Dhawan ने मिलाया साउथ डायरेक्टर Atlee संग हाथ, इस फिल्म के हिंदी रीमेक में करेंगे काम?

खबर है कि वरुण और Atlee साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म में काम करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि Atlee अपनी ही फिल्म Theri का हिंदी रीमेक वरुण धवन के साथ बनाने वाले हैं. अभी इस खबर की पुष्टि तो नहीं हुई है.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरुण को मिला नया प्रोजेक्ट?
  • Atlee संग करेंगे काम
  • साउथ फिल्म का बनाएंगे हिंदी रीमेक

साउथ फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाना बॉलीवुड की आदत हो गई है. शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' से लेकर अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' तक कई बॉलीवुड फिल्में हैं, जिन्हें साउथ की फिल्मों को देखकर बनाया गया है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. खबर है कि एक्टर वरुण धवन ने फेमस साउथ डायरेक्टर Atlee के साथ एक नए प्रोजेक्ट्स के लिए हाथ मिलाया है. 

Advertisement

वरुण करेंगे हिंदी रीमेक में काम

खबर है कि वरुण और Atlee साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म में काम करने वाले हैं. अभी इस खबर की पुष्टि तो नहीं हुई है. लेकिन कहा जा रहा है कि Atlee अपनी ही फिल्म Theri का हिंदी रीमेक वरुण धवन के साथ बनाने वाले हैं. Atlee ने साल 2016 में इस फिल्म को बनाया था. इसमें साउथ सुपरस्टार विजय और समांथा रुथ प्रभु ने काम किया है. 

Holi 2022: Priyanka Chopra ने विदेश में जमकर खेली होली, पति Nick Jonas को किया Kiss

बॉलीवुड के गलियारों में खबर है कि Atlee अपनी इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं. उनकी पसंद के एक्टर्स की रेस में वरुण धवन सबसे आगे चल रहे हैं. ई टाइम्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया है, 'वरुण, Atlee से मिल चुके हैं. वह दोनों साथ में जल्द ही साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक पर काम करेंगे. इस बात के काफी चांस है कि वो फिल्म विजय और समांथा की Theri होगी.'

Advertisement

शाहरुख खान के साथ काम कर रहे Atlee

वरुण धवन के फिल्म Theri के रीमेक में काम करने की खबर काफी सालों पहले आई थी. अब लगता है कि दोनों का प्लान सफल हो रहा है. वैसे इन दिनों Atlee, शाहरुख खान के साथ अपनी नई फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म को Lion नाम दिया गया है. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, शाहरुख खान की हीरोइन होंगी.

राजामौली की सबसे महंगी फिल्म है RRR, 336 करोड़ में बनी फिल्म रच पाएगी इतिहास?

वरुण के पास हैं ये प्रोजेक्ट्स

दिसंबर में खबर आई थी कि वरुण धवन, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म काम करने वाले हैं. सूत्र ने पिंकविला से बात करते हुए बताया था कि वरुण और हिरानी कई बार मिल चुके हैं और साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं. इस फिल्म की कहानी को राजकुमार हिरानी ने लिखी है और ये फिल्म 2022 में शूट हुआ शुरू होगी. हिरानी की फिल्म के अलावा वरुण धवन, जुग जुग जियो और भेड़िया फिल्म में नजर आने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement