scorecardresearch
 

वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को मिली ठंडी ओपनिंग, 21 दिन पुरानी 'पुष्पा 2' से भी कम रहा कलेक्शन

'बेबी जॉन' के लिए सबसे बड़ा चैलेंज अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' साबित हुई, जो पिछले 20 दिनों से लगातार थिएटर्स में भीड़ जुटाए हुए हैं. नई फिल्म 'बेबी जॉन' को पहले दिन जितनी ओपनिंग मिली है, वो 'पुष्पा 2' के 21वें दिन हुए कलेक्शन से भी कम है.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन, वरुण धवन
अल्लू अर्जुन, वरुण धवन

वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' का जब ट्रेलर आया था, तब ये फिल्म बहुत सॉलिड नजर आ रही थी. उम्मीद की जा रही थी कि वरुण की पहली मास एंटरटेनर थिएटर्स में जोरदार धमाका करेगी. लेकिन पहले दिन क्रिटिक्स से मिले नेगेटिव रिव्यूज ने फिल्म का माहौल खराब कर दिया. 

Advertisement

'बेबी जॉन' के लिए सबसे बड़ा चैलेंज अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' साबित हुई, जो पिछले 20 दिनों से लगातार थिएटर्स में भीड़ जुटाए हुए है. नई फिल्म 'बेबी जॉन' को पहले दिन जितनी ओपनिंग मिली है, वो 'पुष्पा 2' के 21वें दिन हुए कलेक्शन से भी कम है. 

'बेबी जॉन' का ओपनिंग कलेक्शन 
वरुण की इस फिल्म से जनता को उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन फिल्म को रिव्यूज बहुत अच्छे नहीं मिले. फिल्म के लिए जनता का वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत पॉजिटिव नहीं रहा और इसका असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर पहले ही दिन से नजर आने लगा है. 

हालांकि, फेस्टिव सीजन में मास एंटरटेनर होने की वजह से फिल्म को फायदा जरूर मिला. ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म ने पहले दिन लगभग 12-13 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया है. लॉकडाउन के बाद से ये वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग है. कोविड के बाद आईं उनकी फिल्मों 'जुगजुग जियो' और 'भेड़िया' ने 10 करोड़ से कम कलेक्शन किया था. 

Advertisement

क्रिसमस पर जनता की फेवरेट रही 'पुष्पा 2'
5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को क्रिसमस पर जमकर दर्शक मिले और ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाने में कामयाब रही. अल्लू अर्जुन का क्रेज इस समय थिएटर्स में ऐसा चल रहा है कि 'पुष्पा2' ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर, नई रिलीज 'बेबी जॉन' से ज्यादा कलेक्शन किया है. 

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सोमवार और मंगलवार को 12 करोड़ रूपये से थोडा कम कलेक्शन किया था. लेकिन क्रिसमस की छुट्टी फिल्म के लिए एक बड़ा जंप लेकर आई और ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 21वें दिन 'पुष्पा 2' (हिंदी) ने करीब 15 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

शनिवार-रविवार को ये फिल्म एक बार फिर से बड़ा जंप लेने के लिए तैयार है. क्रिसमस के कलेक्शन के बाद 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन 730 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि अपने तीसरे हफ्ते में ये फिल्म 800 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी. 

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' अभी भी थिएटर्स में ऑडियंस की फेवरेट फिल्म बनी हुई है. ऐसे में 'बेबी जॉन' के लिए थिएटर्स में अपनी जगह बना पाना बहुत मुश्किल साबित होने वाला है. देखना ये है कि वरुण की फिल्म, छुट्टियों वाले इस सीजन का कितना फायदा उठा पाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement