बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आए दिन अपनी पोस्ट के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं. वरुण धवन ने अपनी शादी के वक्त भी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने 24 जनवरी 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी. अलीबाग के बीच रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में कपल ने सात फेरे लिए थे. तब से वरुण अक्सर कुछ न कुछ अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब वरुण ने इस बात की जानकारी दी की वे पिता बन गए हैं. वरुण धवन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वरुण धवन बने पिता
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक पपी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वरुण धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा- फादरहुड, मैं अभी तक अपने लड़के को नाम नहीं दे पाया हूं. कृपया मेरी मदद करें. इस पोस्ट को देख बॉलीवुड के कई सेलेब्स और उनके फैंस कमेंट कर वरुण को बधाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मुबारक हो सर" दूसरे ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया. इसके अलावा बाकी यूजर उन्हें नाम बताने में लगे हुए हैं. आपको बता दें सेलेब्स में से जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, उर्वशी रौतेला, गुरु रंधावा, नुसरत भरुचा और अन्य ने भी कमेंट कर प्यार बरसाया है.
ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS
आपको बता दें इससे पहले वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक डॉक्टर से बातचीत की थी, जहां उन्होंने मेडिकल स्टाफ के खिलाफ हो रही हिंसा और इसके समाधान पर बात की. डॉ मनन वोरा ने कहा कि वे चाहते हैं लोग इस बात को समझें कि अगर किसी भी मरीज का निधन हो जाता है, तो यह डॉक्टर की गलती नहीं है. अभिनेता का यह पूरा इंस्टाग्राम लाइव डॉक्टरों के प्रति उत्पीड़न और उसे रोकने के इर्द-गिर्द घूमता रहा था.
असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल
वरुण की फिल्में
वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'भेड़िया' में नजर आने वाले हैं. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और अभिषेक बनर्जी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा वरुण 'जुग-जुग जियो' का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, अहम किरदार में दिखाई देंगे.