scorecardresearch
 

Varun Dhawan ने पैर छूकर लिया पापा डेविड धवन का आशीर्वाद, ऐसे किया साल 2022 का आगाज

फोटो में वरुण अपने पापा के पैरों के पास बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. डेव‍िड ने अपने बेटे के सिर पर आशीर्वाद देते हुए हाथ रखा हुआ है. बाप-बेटे की ये स्माइल‍िंग फोटो दिल जीत लेने वाली है. टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल लिखते हैं- 'मेरी तरफ से भी प्लीज पैर छू लेना!!! जल्द ही पर्सनली मिलने आउंगा.'

Advertisement
X
वरुण धवन-डेव‍िड धवन
वरुण धवन-डेव‍िड धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरुण धवन ने पिता के आशीर्वाद से शुरू किया नया साल
  • डेव‍िड धवन संग शेयर की फोटो

एक्टर वरुण धवन अपने फैमिली के बहुत क्लोज हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने पिता डेव‍िड धवन संग अपनी बॉन्ड‍िंग का जिक्र किया है. अब नए साल की शुरुआत भी एक्टर ने पापा डेव‍िड धवन का आशीर्वाद लेकर की है. उन्होंने अपने पापा के साथ हैप्पी फोटोज शेयर कर फैंस को नए साल की बधाइयां दी हैं. 

Advertisement

फोटो में वरुण अपने पापा के पैरों के पास बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. डेव‍िड ने अपने बेटे के सिर पर आशीर्वाद देते हुए हाथ रखा हुआ है. बाप-बेटे की ये स्माइल‍िंग फोटो दिल जीत लेने वाली है. टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल लिखते हैं- 'मेरी तरफ से भी प्लीज पैर छू लेना!!! जल्द ही पर्सनली मिलने आउंगा.' अन्य सेलेब्स समेत फैंस ने वरुण की इस फोटो को अप्रीशिएट किया है. किसी ने हार्ट इमोजी के साथ तो किसी ने लिखा 'यह तस्वीर एक आशीर्वाद है.' 

Milind Soman ने पत्नी Ankita संग लगाई 110 Km की दौड़, यूनिक अंदाज में की पार्टी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण नहीं चाहते थे उनके पापा के साथ वे बॉलीवुड डेब्यू करें

वरुण धवन ने इंटरव्यू में कहा था कि वे नहीं चाहते थे कि उनके पिता उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करें. इसके पीछे एक्टर ने वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था- मेरे पिता 40 फिल्में बना चुके हैं, लेकिन करण जौहर और यश चोपड़ा नए चेहरों को लॉन्च करते हैं. मेरे पिता ने आज तक एक भी नया चेहरा लॉन्च नहीं किया. मुझे खुशी है कि करण जौहर के साथ मैंने डेब्यू किया. पापा और करण एक-दूसरे को सोशली भी नहीं जानते हैं, क्योंकि दोनों की फिल्में अलग टॉपिक पर रही हैं. पापा को खुशी हुई थी यह जानकर कि करण को मैंने जॉइन किया है. 

Advertisement

Kiara Advani-Sidharth Malhotra ने साथ मनाया नया साल, वाइल्ड लाइफ सफारी को किया एंजॉय

खैर, वरुण ने कई साल बाद डेव‍िड धवन के साथ कोलाबोरेट किया. डेव‍िड धवन ने अपनी हिट मूवी कूली नंबर 1 के रीमेक में वरुण को कास्ट किया था. दुर्भाग्य था कि बाप-बेटे की यह फिल्म पिट गई. ऑड‍ियंस ने भी फिल्म को सिरे से नकार दिया. 

 

Advertisement
Advertisement