बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. एक्टर को यंग जनरेशन बहुत पसंद करती है और उनकी एक झलक पाने को बेताब रहती है. वरुण धवन ने अपने छोटे से करियर में ही क्रेजी फैन फॉलोइंग बना ली है. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब एक्टर शूटिंग के सिलसिले में अरुणाचल प्रदेश में थे. यहां पर उनकी एक झलक पाने के लिए इतनी ज्यादा भीड़ जमा हो गई की शूटिंग कर पाना दुश्वार हो गया. ऐसे में एक्टर को हाथ जोड़ पर पब्लिक से निवेदन करना पड़ा. ये वीडियो भेड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरान का है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और वरुण धवन की कार को हर तरफ से क्राउड ने ढक रखा है. लोगों ने मोबाइल के फ्लैशलाइट ऑन कर रखी है. बस वे अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक देखना चाह रहे हैं. जबकि वरुण धवन कार के ऊपर खड़े होकर लोगों के विनती कर रहे हैं कि वे थोड़ी देर के लिए शांति बनाकर रखें ताकि शूटिंग की जा सके. वरुण कह रहे हैं कि अभी वे काफी दिन वहां पर रुकने वाले हैं और जैसे ही शूटिंग खत्म होगी वे सभी से मिलेंगे. ये सुनते ही लोगों में एक उत्साह जग जाता है और सभी हूटिंग करने लग जाते हैं.
भेड़िया में कृति के अपोजिट नजर आएंगे वरुण
बता दें कि भेड़िया फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट कृति सेनन नजर आएंगी. हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म देखते नजर आए थे. इसके अलावा वरुण धवन फिल्म जुग जुग जियो का हिस्सा हैं. फिल्म में वे कियारा आडवाणी के अपोजिट नजर आएंगे. साल 2020 की बात करें तो एक्टर सारा अली खान के अपोजिट फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आए थे. फिल्म दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई थी.