scorecardresearch
 

Rohit Dhawan welcome baby boy: गुड न्यूज! वरुण धवन के घर आया नन्हा मेहमान, दादा बन गए डेविड धवन

रोहित ज्यादा देर तक वहां रुके नहीं और अपने डैडी के साथ कार में बैठ कर चल दिये. चलो भाई रोहित धवन और जाह्नवी धवन फिर से पेरेंट्स बन गये हैं. मार्च में वरुण धवन की वाइफ और जाह्नवी की देवरानी नताशा दलाल ने अपनी जेठानी के लिये बेबी शॉवर भी ऑर्गेनाइज किया था.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धवन परिवार में आया नन्हा मेहमान
  • बेटे के पिता बने रोहित धवन

मुबारका... मुबारका..! लो जी वरुण धवन (Varun Dhawan) फिर से चाचा बन गये हैं. ऐसे में उन्हें मुबारकबाद देना तो बनता है. फिल्म निर्देशक रोहित धवन (Rohit Dhawan) और उनकी पत्नी जाह्नवी धवन दूसरी बार पेरेंट्स बन गये हैं. वरुण धवन की भाभी ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो से सामने आई है. 

Advertisement

वरुण धवन बने चाचा 
फिल्म निर्देशक रोहित धवन डेविड धवन के बड़े बेटे और वरुण धवन के बड़े भाई हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें रोहित ब्लू शर्ट में हॉस्पिटल से बाहर निकलते दिख रहे हैं. हॉस्पिटल में रोहित अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ डैडी डेविड धवन भी थे. रोहित को देखते ही पैपराजी ने उन्हें बेटा होने की बधाई भी दी. 

Johnny Depp-Amber Heard Controversy: एक्टर ने एक्स वाइफ का नाइट गाउन फाड़ा, प्राइवेट पार्ट में पहुंचाई चोट, लगे गंभीर आरोप

हालांकि, रोहित ज्यादा देर तक वहां रुके नहीं और अपने डैडी के साथ कार में बैठ कर चल दिये. अब रोहित और जाह्नवी को फिर से पेरेंट्स बन गये  हैं. इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी. मार्च में वरुण धवन की वाइफ और जाह्नवी की देवरानी नताशा दलाल ने अपनी जेठानी के लिये बेबी शॉवर भी रखा था. इस पार्टी में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी शामिल हुईं थी. 

Advertisement

Katy Perry ने पहने ऐसे कपड़े, कुर्सी लेकर जमीन पर गिरीं, खुद उठना हुआ मुश्किल

7 साल तक किया था डेट
रोहित धवन और जाह्नवी धवन ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2012 में गोवा में शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया था. दोनों की शादी में रणबीर कपूर, अमीषा पटेल, ऋषि कपूर, सोनम कपूर, गोविंदा और कई दूसरे सेलेब्स ने शिरकत की थी. 2018 में जाह्नवी-रोहित को पहला बच्चा हुआ और 2022 में वो दूसरे बच्चे की जिम्मेदारी उठाने के लिये रेडी हैं.

एक बार फिर से कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई. 

 

Advertisement
Advertisement