
वरुण धवन की शादी का बज पिछले एक हफ्ते से चल रहा है. इस बीच एक्टर ने श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर भी हिंट दे दिया है. दरअसल, वरुण ने श्रद्धा के कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा के बधाई मैसेज पर जवाब दिया है. उनके इस जवाब में वरुण ने कुछ ऐसा लिखा है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी की अगली बारी अब रोहन और श्रद्धा की है.
रोहन श्रेष्ठा ने वरुण की वेडिंग फोटो शेयर कर उन्हें शादी की मुबारकबाद दी. रोहन ने लिखा- ''बधाई हो VD और Nats. जब आपको पता चलता है फिर पता चल ही जाता है. VD तुम खुशकिस्मत हो''. वरुण ने रोहन के इस पर रिटर्न मैसेज करते हुए लिखा- 'मैं सच में हूं! उम्मीद है तुम भी तैयार हो'. वरुण का इस मैसेज से फैंस अब रोहन और श्रद्धा कपूर की शादी के कयास लगा रहे हैं. बीते साल श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठा की शादी की अफवाह भी जोरों पर थी.
रोहन संग श्रद्धा के अफेयर की खबर काफी समय से है. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशन को प्राइवेट रखते हुए कभी इसपर कुछ बयान नहीं दिया है. श्रद्धा को कई बार रोहन के साथ बाइक राइड या अन्य इवेंट्स पर स्पॉट किया जा चुका है.
इन फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं वरुण-श्रद्धा
बात करें वरुण, श्रद्धा और रोहन की, तो तीनों अच्छे दोस्त हैं. वरुण और श्रद्धा स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों ने एक साथ फिल्मों में काम भी किया है. दोनों को ABCD 2 और स्ट्रीट डांसर 3D फिल्म में एक साथ देखा गया था. इनमें वरुण और श्रद्धा एक-दूसरे के अपोजिट कास्ट किए गए थे. दोनों की बॉन्डिंग उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में भी दिखाई देती है.