scorecardresearch
 

वरुण धवन के 'भेड़िया' इवेंट पर बेहोश हुई फैन, एक्टर ने स्टेज से उतरकर पिलाया पानी

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन जल्द ही दिनेश विजन की फिल्म 'भेड़िया' में नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में वरुण, कृति सेनन के साथ जयपुर पहुंचे थे. इस प्रमोशनल इवेंट में एक फैन चक्कर खा कर गिर पड़ी तो वरुण ने खुद स्टेज से उतरकर उसे नॉर्मल होने में हेल्प की और पानी पिलाया.

Advertisement
X
'भेड़िया' के प्रमोशनल इवेंट पर वरुण धवन
'भेड़िया' के प्रमोशनल इवेंट पर वरुण धवन

करण जौहर की फिल्म 'जुगजुग जियो' के बाद वरुण धवन एक बार फिर से थिएटर्स में नई फिल्म के साथ आने के लिए तैयार हैं. शुक्रवार, 25 नवंबर को वरुण की फिल्म 'भेड़िया' थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. हमेशा की तरह वरुण एक बार फिर से अपनी फिल्म के जोरदार प्रमोशन में जुटे हैं और 'भेड़िया' के लिए लोगों को थिएटर्स तक लाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. 

Advertisement

फिल्म के प्रमोशन के वरुण और 'भेड़िया' की एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में जयपुर पहुंचे थे. शहर के एक कॉलेज में वरुण और कृति का ये प्रमोशनल इवेंट चल रहा था, लेकिन वहां एक फैन अचानक बेहोश हो गई. एक्टर्स के इवेंट्स में अक्सर फैन्स के साथ ऐसा होने की खबर आती रहती है, मगर यहां जिस बात ने लोगों का ध्यान खींचा, वो था वरुण का रिएक्शन. 

इवेंट रोक स्टेज से उतरे वरुण 
सोशल मीडिया पर इस इवेंट से वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लड़की के बेहोश होने के बाद उन्होंने जो किया, वो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वरुण स्टेज से उतर कर नीचे लड़की को सपोर्ट दे कर बैठे हुए हैं और उसे पानी पिला रहे हैं. स्टेज पर कड़ी कृति सेनन के चेहरे पर भी इस फैन के लिए चिंता नजर आ रही है. वीडियो में वरुण एक टी शर्ट और जींस के ऊपर कलरफुल जैकेट पहने हुए हैं और कृति को स्ट्रैपलेस ग्रीन गाउन में देखा जा सकता है. एक फैन की तबियत बिगड़ने पर वरुण का तुरंत एक्शन में आना देख, लोगों को उनके अंदर का बेहतरीन इंसान भी नजर आ रहा है.

Advertisement

फैन्स ने की वरुण की तारीफ
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वरुण की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वो कितने स्वीट हैं! कोई शक नहीं है कि वरुण धवन एक ग्रेट एक्टर भी हैं और बेहतरीन इंसान भी.' एक दूसरे फैन ने वरुण की तारीफ में कहा, 'वो लिटरली बेस्ट हैं.' 

'भेड़िया' की बात करें तो ये दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में अगली इन्सटॉलमेंट है, जिसकी शुरुआत राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' से हुई थी. 'भेड़िया' में वरुण के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं, जबकि दीपक डोबरियाल और अभिषेक बैनर्जी सपोर्टिंग रोल निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया है और गाने भी पॉपुलर हो रहे हैं. पूरा चांस है कि 'भेड़िया' वरुण धवन की अगली हिट फिल्म बन सकती है.

 

Advertisement
Advertisement