वरुण धवन का मिलनसार और दरियादिल स्वभाव अक्सर देखने को मिलता है. वे अपने फैंस के लिए हमेशा समय निकालते हैं. हाल ही में वरुण ने अहमदाबाद की अपनी एक फीमेल फैन को मदद का वादा किया था. एक्टर ने अपने दोस्तों की सहायता से अहमदाबाद पुलिस से संपर्क किया और उस फैन को मदद पहुंचाई. बीते दिनों जुग जुग जियो फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण ने इसपर अपडेट दिया.
इस मामले पर बात करते हुए वरुण ने कहा- '5-10 लोगों ने मुझे उस फैन की प्रॉब्लम का थ्रेड भेजा था. एक पत्रकार ने भी वेरिफाई करने के बाद मुझे ये भेजा. फिर मैंने अहमदाबाद में मेरे दोस्तों को वहां भेजा और सिचुएशन की जानकारी ली तो पता चला कि वह सच था. वो सच में परेशान थी. वो किसी की पर्सनल जिंदगी का मसला था. मुझे पता है कि उसने पब्लिकली इसे बताया है पर मैं उस बात को ज्यादा हाईलाइट नहीं करना चाहता हूं क्योंकि वो उन्हें परेशानी में डाल सकता है.'
Confirmed: हम पांच की स्वीटी ही बनेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन
अहमदाबाद पुलिस को वरुण ने कहा शुक्रिया
आगे उन्होंने कहा- 'पर इस केस को कानूनी तरीके से हैंडल किया गया. मैं सार्वजनिक तौर पर अहमदाबाद पुलिस और IPS अजय चौधरी जी को थैंक्यू कहना चाहता हूं, जिन्होंने बहुत जल्दी रिस्पॉन्ड किया. ताबड़तोड़. उन्होंने जल्दी जवाब देते हुए मामले को संभाला और उसकी जांच की. इसलिए मैं उन्हें दिल से थैंक्यू कहना चाहता हूं.'
Sidhu Moosewala Murder: लॉरेंस बिश्नोई को किया जा रहा टॉर्चर, गैंगस्टर के वकील का पुलिस पर आरोप
मामला क्या था?
वरुण का फैन पेज चलाने वाली उनकी एक फैन ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर अपनी परेशानी साझा की थी. उसने बताया था कि उसके पिता उसे गाली देते हैं और इसपर ना तो उसकी मां और ना ही गुजरात पुलिस ज्यादा मदद कर पाए हैं. फैन ने लिखा था कि उसके पिता उसे कई दिनों तक खाना नहीं देते और गंदी गालियां देते हुए उन्हें धमकी देते हैं. इन ट्विट्स पर वरुण ने जवाब दिया था और मदद का वादा किया था.