scorecardresearch
 

जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से इनसिक्योर हुए थे वरुण धवन, बोले- वो लंबा-चौड़ा, हैंडसम और मैं...

वरुण के लिए सिद्धार्थ के केवल लुक्स ही नहीं थे जो उन्हें इनसिक्योर महसूस करवा रहे थे, नेपोटिज्म पर भी उस दौरान विवाद छिड़ा हुआ था जो एक्टर को परेशान कर रहा था. वरुण ने कहा- मेरे ईर्द-गिर्द काफी निगेटिविटी थी, उस समय नेपोटिज्म को लेकर हर कोई अपनी राय रख रहा था.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, बेटी के पिता बने हैं. वरुण फादरहुड पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं. साथ ही फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर भी सुर्खियों में आए हुए हैं. वरुण ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से साल 2012 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इनके साथ नजर आए थे. इन दोनों की भी ये डेब्यू फिल्म ही थी. वरुण उस दौरान नेपोटिज्म को लेकर काफी ट्रोल हुए थे. निगेटिविटी से घिरे थे. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर वरुण ने बताया कि वो फिल्म के सेट पर सिद्धार्थ से थोड़े अपसेट थे.

Advertisement

वरुण ने रखी अपनी बात
वरुण ने कहा- सिद्धार्थ लंबा-चौड़ा था, गुडलुकिंग था और एक ही फिल्म में हम दो हीरोज थे. उस समय मुझे लगा था कि सिद्धार्थ मेरे से ज्यादा शानदार दिखता है और हैंडसम भी है. तो लोग सिर्फ उसी को देखेंगे. क्या लोग मुझे नोटिस भी करेंगे? कहीं मेरा सपना सिर्फ सपना बनकर न रह जाए.

वरुण के लिए सिद्धार्थ के केवल लुक्स ही नहीं थे जो उन्हें इनसिक्योर महसूस करवा रहे थे, नेपोटिज्म पर भी उस दौरान विवाद छिड़ा हुआ था जो एक्टर को परेशान कर रहा था. वरुण ने कहा- मेरे ईर्द-गिर्द काफी निगेटिविटी थी, उस समय नेपोटिज्म को लेकर हर कोई अपनी राय रख रहा था. उस वक्त मैंने कुछ भी प्लानिंग नहीं की हुई थी, जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया. मुझे सिर्फ इतना पता था कि मेरे को मेहनत करनी है और मैं डिजर्व करता हूं. पर लोग तो कुछ और ही कह रहे थे. मैंने खुद की जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. आगे भी करता रहूंगा, फिर चाहे कुछ भी हो जाए.

Advertisement

काम और सक्सेसफुल फिल्में देकर वरुण ने समय के साथ खुद को साबित किया है. एक्टर ने कहा- मैंने अपनी परफॉर्मेंस और काम से खुद की जगह बनाई है. जब मेरी फिल्में चलने लगीं तब लोगों के बीच मेरी छवि बदली. पापा ने भी बाद में काम दिया, पर मैं जितना भी बोल लूं, लोगों को वही लगेगा.

वरुण धवन अपनी लेटेस्ट फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में आए हुए हैं. फिल्म में इनके साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हैं. फिल्म का निर्देशन Kalees ने किया है. क्रिसमस के मौके पर ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है. क्रिटिक्स से फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में जैकी श्रॉफ और वामिका भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. ये एक एक्टशन ड्रामा फिल्म है जो कि एटली की साल 2016 में आई तमिल फिल्म Theri की हिंदी रीमेक है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement