scorecardresearch
 

वरुण को बैंकर बनाना चाहते थे डेव‍िड धवन, बताया बेटे को सिद्धार्थ मल्होत्रा से क्यों थी इनसिक्योरिटी

वरुण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से पहले करण जौहर को माय नेम इज खान फिल्म के दौरान असिस्ट किया था. डेविड ने बताया कि कैसे वरुण ने खुद करण को अप्रोच किया था, ताकि वो उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करे. जबकि डेविड और उनकी पत्नी को लगता था वो बैंकर के तौर पर अच्छा काम कर सकते हैं.  

Advertisement
X
वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा
वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' से की थी. फिल्म में वरुण के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट भी थीं. तीनों के ही करियर को इस फिल्म से जबरदस्त टेकऑफ मिला था, तीनों की बॉन्डिंग भी बेहद खास रही है. लेकिन उस वक्त तीनों के रिश्ते इतने भी अच्छे नहीं थे, वरुण को सिद्धार्थ से इनसिक्योरिटी होती थी. इस बात का खुलासा वरुण के फिल्म मेकर पिता डेविड धवन ने किया है. 

Advertisement

वरुण को बैंकर बनाना चाहते थे

वरुण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से पहले करण जौहर को माय नेम इज खान फिल्म के दौरान असिस्ट किया था. डेविड ने अरबाज खान को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वरुण ने खुद करण को अप्रोच किया था, ताकि वो उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करे. जबकि डेविड और उनकी पत्नी करुणा धवन को लगता था वो बैंकर के तौर पर अच्छा काम कर सकते हैं.  

डेविड बोले- वरुण विदेश से पढ़ाई करके वापस आया और मैंने पूछा- तुम जीवन में क्या करना चाहते हो? करुणा ने कहा- आजकल हर कोई बैंक की नौकरी कर रहा है. हमने कभी फिल्मों के बारे में बात नहीं की. लेकिन अचानक वरुण, करण जौहर के पास गया और कहा- मैं आपको असिस्ट करना चाहता हूं. जाहिर है, करण हमारे परिवार को अच्छी तरह से जानता था और वो लोग 'माई नेम इज खान' पर काम करने के लिए विदेश चले गए. कैमरामैन, रवि चंद्रन ही थे जिन्होंने करण को उस पर नजर रखने के लिए कहा था.

Advertisement

सिद्धार्थ से हुए इनसिक्योर

इसी के साथ डेविड ने बताया कि कैसे वरुण को सिद्धार्थ से इनसिक्योरिटी होने लगी थी. डेविड बोले- करण हमारे घर आए और कहा कि वो वरुण को लॉन्च करना चाहते हैं और उन सबने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ मिलकर एक फोटोशूट भी किया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग के वक्त डेविड अक्सर सेट पर होते थे. उन्होंने याद करते हुए कहा- मैं उनके साथ था और कुछ दिन तो वरुण बहुत परेशान भी रहता था. तब मैंने वरुण से कहा- दो हीरो वाली फिल्मों में ऐसी चीजें होती हैं. सुनो बेटा, तुम बहुत अच्छे हो. तुम्हारा आत्मविश्वास कुछ और ही है. डरो मत, आगे बढ़ो.

वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर की जल्द ही भेड़िया 2 आने वाली है. वो सिटाडेल हनी बनी से ओटीटी डेब्यू की भी तैयारी कर रहे हैं. इसमें उनके साथ समांथा रुथ प्रभु होंगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement