वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. मुंबई से लेकर दिल्ली और अन्य शहरों में वरुण अपनी फिल्म की टीम और को-स्टार्स संग जाकर प्रमोशन कर रहे हैं. साथ ही उन्हें काफी मस्ती करते हुए भी देखा जा रहा है. अब वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मनीष पॉल संग एक कपल को सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं.
वरुण ने दिया कपल को सरप्राइज
सोशल मीडिया पर एक फैन ने वरुण धवन और मनीष पॉल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों को एक कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में देखा जा सकता है. वीडियो में वरुण धवन कहते हैं, 'आप लोग भी इसी होटल में रुके हुए हैं. हम पूरा दिन बाहर थे और किसी ने हमें बताया कि यहां मीनाक्षी और कमल की शादी हो रही है. कब है आप दोनों की शादी? कल है ना? कल इन दोनों के लिए बड़ा दिन है दोस्तों. मैं आप दोनों को अपनी शादी के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. दुआ करता हूं आगे आपकी जिंदगी बहुत बहुत बहुत खुशहाल हो. आप दोनों प्लीज जुग जुग जियो. आपकी जिंदगी ग्रेट हो.'
प्री-वेडिंग फंक्शन में किया डांस
इस बीच वरुण धवन से किसी ने गाना गाने की डिमांड की. इसपर उन्होंने कहा, 'मैं म्यूजिशियन नहीं हूं.' फिर वह मनीष पॉल को देखते हुए बोले, 'ये गाना गाएगा.' इसके बाद मेहमानों ने वरुण को डांस करने के लिए कहा. एक्टर ने अपनी फिल्म के गाने नच पंजाबन को चलवाया, जिसपर वह एनर्जी के साथ नाचे. वीडियो में वरुण धवन को व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम्स और ऑरेंज कलर की जैकेट पहने देखा जा सकता है.
सर्जरी के बाद बर्बाद हुआ एक्ट्रेस Swathi Sathish का चेहरा, बोलीं- घर से निकलना हुआ मुश्किल
इन दिनों वरुण धवन, दिल्ली में अपनी फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन कर रहे हैं. उनके साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, मनीष पॉल, नीतू कपूर और फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता भी हैं. जुग जुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो 24 जून को रिलीज होने वाले है. वरुण के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में काम कर रहे हैं. इसमें उनकी हिरोइन जाह्नवी कपूर हैं.