scorecardresearch
 

Varun-Natasha Wedding: शादी में आए मेहमान का खुलासा, खुशी से उछल-कूद कर रहे वरुण धवन

मेहमान ने बताया है कि वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन सबका बहुत ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने कहा, ''रोहित सबका बहुत अच्छे से ध्यान रख रहे हैं. उनके पिता को बिल्कुल स्ट्रेस फ्री शेड्यूल दिया गया है. उन्हें किसी बात की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. उन्हें बस अपने छोटे बेटे की शादी को एन्जॉय करने की जरूरत है.''

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्मों का सिलसिला शुरू हो गया है. सुबह से पंडित के साथ-साथ शादी में शामिल होने वाले मेहमानों का तांता अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में लगा हुआ है. ऐसे में अब वरुण की शादी में शामिल हुए एक मेहमान ने खुलासा किया है कि हमारे दूल्हे राजा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

Advertisement

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, एक मेहमान ने बताया, ''हमें मीडिया से बातचीत करने से मना किया गया है. लेकिन मैं आपको मना नहीं कर सकता. सबकुछ बहुत अच्छे से हो रहा है. सारी प्लानिंग बहुत अच्छे ढंग से की गई है. बहुत ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया गया है. ज्यादातर रिश्तेदार ही इस शादी में शामिल हुए हैं. मुझे वरुण के दोस्त नजर आ रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें मैं नहीं जानता. वो शायद नताशा की तरफ से आए हैं.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EventTow (@event.tow)

मेहमान ने बताया है कि वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन सबका बहुत ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने कहा, ''रोहित सबका बहुत अच्छे से ध्यान रख रहे हैं. उनके पिता को बिल्कुल स्ट्रेस फ्री शेड्यूल दिया गया है. उन्हें किसी बात की फिक्र करने की जरूरत नहीं है. उन्हें बस अपने छोटे बेटे की शादी को एन्जॉय करने की जरूरत है.''

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EventTow (@event.tow)

वरुण के बारे में बात करते हुए मेहमान ने कहा, ''वरुण तो वैसे भी हर चीज के लिए उत्साहित हो जाता है. अभी तो जैसे उसकी लॉटरी लग गई है. उसके उत्साह के हिसाब से कहूं तो मैंने उसे इतना खुश कभी नहीं देखा. वो खुशी से बच्चों की तरह उछल कूद कर रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो दूल्हा नहीं बल्कि दूल्हे का छोटे भाई है.''

देखें: आजतक LIVE TV 

शादी में शामिल होने वाले स्टार्स के बारे में पूछने पर मेहमान ने कहा, ''हमें मेहमानों के बारे में बताने को मना किया गया है. कुछ मेहमान सरप्राइज हैं. जैसे डायरेक्टर कुणाल कोहली, वह वरुण के कजिन हैं. वह वरुण की मां की बहन के बेटे हैं.''

 

Advertisement
Advertisement