scorecardresearch
 

बॉलीवुड के इन दो बड़े एक्टर्स की जल्द होगी शादी, वरुण धवन ने किया ऐलान

रिलेशनशिप के अलावा अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्मी करियर को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इंडिया टुडे संग बातचीत में वरुण धवन ने अपने दोनों ही दोस्तों की शादी को लेकर बात की. वरुण से इंटरव्यू में पूछा गया कि अर्जुन और सिद्धार्थ में से किसी 'जुग जुग जियो' ब्लेसिंग्स पहले मिलेंगी.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा
अर्जुन कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन या सिद्धार्थ कौन करेगा पहले शादी?
  • वरुण धवन ने बताया

फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'जुग जुग जियो' थिएटर्स में आ गई है. फिल्म के प्रमोशन्स के लिए वरुण धवन और कियारा आडवाणी दिल्ली आए थे. इंडिया टुडे संग बातचीत के दौरान वरुण धवन ने अपने जिगरी दोस्त अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर खुलकर बात की. देखा जाए तो दोनों ही एक्टर्स इस समय रिलेशनशिप में हैं. अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी संग रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा ने अबतक अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया है. 

Advertisement

वरुण ने क्या कहा?
रिलेशनशिप के अलावा अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्मी करियर को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इंडिया टुडे संग बातचीत में वरुण धवन ने अपने दोनों ही दोस्तों की शादी को लेकर बात की. वरुण से इंटरव्यू में पूछा गया कि अर्जुन और सिद्धार्थ में से किसी 'जुग जुग जियो' ब्लेसिंग्स पहले मिलेंगी. इसपर वरुण धवन ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों ही बहुत अच्छे लड़के हैं. बहुत ही कमिटेड. सच्चे और अच्छे व्यवहार के लड़के हैं. तो मैं दोनों को ही कहूंगा कि दोनों ही शादी के लिए तैयार हैं."

वरुण धवन पर भारी पड़ी अनिल कपूर की एक्टिंग, बोरिंग है जुग जुग जियो

कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं. वरुण धवन के जवाब में ऐडऑन करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "वरुण को ऐसा लगता है सबकुछ पता है." इसपर नीतू कपूर ने पूछा कि शादी करने के लिए पहले तैयार कौन है- अर्जुन या सिद्धार्थ? वरुण धवन इस सवाल को इग्नोर करने की कोशिश करते हुए बोले कि सिद्धार्थ को पहले करनी चाहिए, क्योंकि कियारा आडवाणी उनके सामने बैठी थीं. 

Advertisement

कियारा के साथ काम करने के लिए परेशान थे वरुण धवन, एक्टर ने खोले राज

वरुण धवन ने कहा कि मेरे को इधर से भी मार पड़नी है, उधर से भी मार पड़नी है. मैं नहीं जानता कि यह बात मुझे कहनी चाहिए या नहीं, लेकिन मैंने अपने करियर की शुरुआत सिड के साथ की थी. मुझे लगता है कि वह काफी मैच्योर इंसान है. मुझे लगता है कि वह एक अच्छा पति भी होगा तो हां देखते हैं कि कौन पहले शादी करता है. वहीं, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन हैं.  

 

Advertisement
Advertisement