scorecardresearch
 

रणवीर सिंह-सारा अली खान ने 'नाच पंजाबन' गाने पर किया धमाकेदार डांस, Varun Dhawan ने लुटाया प्यार

वीडियो में रणवीर, सारा और करण जौहर तीनों ही नाच पंजाबन गाने के हुकस्टेप करते नजर आये. इन तीनों ही स्टार्स को ट्रेंडिंग गाने पर साथ में डांस करते देखना हर किसी के लिये काफी मजेदार है.

Advertisement
X
सारा अली खान, रणवीर सिंह
सारा अली खान, रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 जून को रिलीज हो रही है फिल्म
  • करण-सारा-रणवीर का मजेदार वीडियो

फिल्म जुग जुग जियो को रिलीज होने में अभी वक्त है. पर उससे पहले फिल्म का गाना नाच पंजाबन हिट हो चुका है. सोशल मीडिया पर फिल्म के इस गाने की धूम मची हुई है. क्या आम इंसान और क्या सेलेब्रिटी जिसे देखो वो इस गाने पर इंस्टा रील बनाये जा रहा है. जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल के बाद अब सारा अली खान भी इस गाने पर झूमती दिखाई दीं. 

Advertisement

ट्रेंडिंग गाने पर सारा का डांस 
सारा अली खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. फिर चाहे वो घर पर हों या किसी सेट पर. एक बार फिर सारा का काफी मजेदार वीडियो सामने आया है. वीडियो में सारा, करण जौहर और रणवीर सिंह संग नाच पंजाबन पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. 

वीडियो में रणवीर, सारा और करण जौहर तीनों ही नाच पंजाबन गाने के हुकस्टेप करते नजर आये. इन तीनों ही स्टार्स को एक साथ ट्रेंडिंग गाने पर डांस करते देखना हर किसी के लिये काफी मजेदार है. यही वजह है कि सारा, रणवीर और करण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन्होंने ये डांस वीडियो किसी रियलिटी शो के सेट पर शूट किया है. 

Advertisement

वरुण ने किया रिएक्ट 
सारा, रणवीर और करण के डांसिंग वीडियो पर वरुण धवन ने रिएक्ट भी किया है. वरुण लिखते हैं कि सारा का सारा प्यार. वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर ये फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है. कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला गाना नाच पंजाबन रिलीज किया गया. गाना रिलीज होते ही वरुण धवन ने वीडियो बनाते हुए 'नच पंजाबन' चैलेंज की शुरूआत की थी. इस दौरान वरुण ने अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, वरुण शर्मा, सारा अली खान, अवनीत कौर और अनन्या पांडे को वीडियो बनाकर शेयर करने का चैलेंज दिया था. 

इन्होंने तो कर दिखाया. आपने नाच पंजाबन पर वीडियो बनाया या नहीं?

Advertisement
Advertisement