बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर वरुण धवन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ फैंस को हमेशा अपनी शानदार बॉडी से भी इंप्रेस करते आए हैं. वरुण बी-टाउन के मोस्ट फिट एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. फैंस तो वरुण के एब्स और सेक्सी बॉडी पर पहले ही अपना दिल हार चुके हैं, लेकिन अब वरुण की बॉडी पर न्यूली मैरिड कटरीना कैफ का भी दिल आ गया है.
सोशल मीडिया पर छाई वरुण की शर्टलेस फोटो
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शर्टलेस फोटो शेयर की है. फोटो में वरुण यॉट पर आंखें बंद करके बिना शर्ट के लेटे हुए नजर आ रहे हैं और अपने एब्स को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वरुण काफी चिल और रिलैक्स मूड में लग रहे हैं. अपनी फोटो को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा- मुझे पानी की जरूरत है.
प्रिंटेड बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं Janhvi Kapoor, पानी में दिए किलर पोज, फैंस बोले- Fabulous
Naagin 6 Promo Out: अब Corona से डरो ना, दुनिया को महामारी से बचाने आ रही नागिन
वरुण की शर्टलेस फोटो पर फिदा हुए सेलेब्स
वरुण की शर्टलेस फोटो ने फैंस के साथ कई सेलेब्स को भी इंप्रेस कर दिया है. बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया ने वरुण की फोटो पर कमेंट किया- शार्प लग रहो हो भाई. कटरीना कैफ ने वरुण की पोस्ट पर फायर इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. सभी जानते हैं कि कटरीना खुद भी एक फिटनेस फ्रीक हैं. ऐसे में वरुण की फिट बॉडी और एब्स ने कटरीना को भी इंप्रेस कर दिया है.
कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान ने वरुण की फोटो पर कमेंट किया- भाई ये खाने के बिस्किट पेट पे क्यों रखे हुए हैं, इन्हें अंदर करो दोस्त.
इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण
वरुण के फिल्मी करियर की बात करें तो उनके पास कई फिल्में हैं. वरुण जुग जुग जियो में नजर आएंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 24 जून 2022 को रिलीज होगी. वरुण फिल्म भेड़िया में भी दिखेंगे. इस फिल्म में वरुण के अपोजिट कृति सेनन नजर आएंगी.