scorecardresearch
 

कौन लगा ज्यादा सुंदर, Varun Dhawan या Sara Ali Khan? एक्टर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

वरुण ने यह फोटो अपने चिक लुक के कारण शेयर की है. सारा को उनका यह लुक काफी पसंद आया था. फिल्म में एक सीन में वरुण फीमेल किरदार में नजर आते हैं, यह उसी दौरान की फोटो है.

Advertisement
X
वरुण धवन, सारा अली खान
वरुण धवन, सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरुण ने शेयर की 'कुली नं 1' से थ्रोबैक फोटो
  • सारा को पसंद आया था वरुण का चिक लुक
  • फ्लॉप रही थी फिल्म

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. पिछले कुछ समय में वरुण ने अपने किसी नए प्रोजेक्ट की भी घोषणा नहीं की है, लेकिन फिटनेस पर वह पूरा ध्यान दे रहे हैं. इसके अलावा वरुण ने एक डॉग को भी अपनाया है, जिसके साथ वह कम ही फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. हालांकि, वरुण परिवार, नताशा और डॉग संग अपना समय बिता रहे हैं. वरुण धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. यह फोटो फिल्म 'कुली नं 1' के सेट से है. फोटो में सारा अली खान के साथ वरुण पोज देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वरुण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
दरअसल, वरुण ने यह फोटो अपने चिक लुक के कारण शेयर की है. सारा को उनका यह लुक काफी पसंद आया था. फिल्म में एक सीन में वरुण फीमेल किरदार में नजर आते हैं, यह उसी दौरान की फोटो है. देखा जा सकता है कि वरुण पिंक नर्स ड्रेस में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल, व्हाइट लॉन्ग सॉक्स और शूज पहने हैं. सारा ने सिंपल सूट पहना हुआ है और दोनों ही कैमरे में पोज देते दिखाई दे रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण ने इस थ्रोबैक मोमेंट को याद करते हुए कैप्शन में लिखा, "कौन ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है? यह उस समय की फोटो है जब मुझे एक चिक लुक दिया गया था. सारा अली खान मेरे इस लुक को देखकर काफी इंप्रेस हुई थीं." वरुण की इस पोस्ट पर होस्ट और कॉमेडियन मनीष पॉल ने भी कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा, "मुझे आपके सॉक्स काफी अच्छे लगे. आप काफी सॉक्सी लग रहे हैं वरुण धवन."

Advertisement

सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में वरुण धवन, वर्दी में नजर आएंगे एक्टर

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ने कुछ महीनों पहले ही फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वरुण, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और प्राजक्ता कोहली संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा कुछ समय पहले वरहुण धवन ने टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी संग एक ऐड शूट किया है, जिस दौरान की दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वरुण की फिल्म 'भेड़िया' रिलीज होने वाली है. अब वह 'मिस्टर लेले' की तैयारियों में व्यस्त हैं.  

 

Advertisement
Advertisement