scorecardresearch
 

कोरोना से जंग के बाद वरुण धवन ने किया हुस्न है सुहाना पर डांस, वीडियो वायरल

व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक कैप में उन्होंने अपने लुक को कैजुअल रखा है. यहां वरुण का डांस तो कमाल है ही साथ ही वीडियो में होने वाला ट्रांजिशन भी बढ़िया है. उनके साथ वीडियो में Kings United India ग्रुप के कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद डांस कर रहे हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान और वरुण धवन
सारा अली खान और वरुण धवन

वरुण धवन ने कोरोना वायरस को मात दे दी है और अब वह अपनी फिल्म जुग जुग जियो के शूट पर लौट गए हैं. नई फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ वरुण धवन अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म कुली नंबर 1 का प्रमोशन करने में भी लगे हुए हैं. उन्होंने अपनी वापसी के बारे में बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण हुस्न है सुहाना गाने पर डांस कर रहे हैं.

Advertisement

वरुण धवन ने किया डांस

व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक कैप में उन्होंने अपने लुक को कैजुअल रखा है. यहां वरुण का डांस तो कमाल है ही साथ ही वीडियो में होने वाला ट्रांजीशन भी बढ़िया है. उनके साथ वीडियो में Kings United India ग्रुप के कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद डांस कर रहे हैं. वरुण धवन का दमदार डांस देखते ही बन रहा है और पता चल रहा है कि अब उनकी तबियत बिल्कुल ठीक है और वह एनर्जी से भरे हुए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बता दें कि हुस्न है सुहाना गाना ओरिजिनल कुली नंबर 1 के गाने का रीमेक हैं. इस गाने पर गोविंदा और करिश्मा कपूर ने डांस किया था. अब नए वीडियो में वरुण धवन और सारा अली खान जबरदस्त मूव्स करते नजर आ रहे हैं, जिन्हें फैन्स पसंद कर रहे हैं. यह गाना रिलीज के बाद से ही चार्टबस्टर बना हुआ है. इसमें वरुण और सारा का फ्रेश लुक भी देखने लायक है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

क्रिसमस पर आएगी कुली नंबर 1

कुली नंबर 1 की बात करें तो इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ने बनाया है. यह फिल्म 25 दिसम्बर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. वरुण धवन के अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह जुग जुग जियो में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement