scorecardresearch
 

इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे नताशा-वरुण? इंटरव्यू में किया ये खुलासा 

इंटरव्यू में वरुण ने कहा है कि 2021 वह साल हो सकता है जब वह और नताशा अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि बशर्ते कोविड-19 की स्थिति बेहतर हो जाए तो वह और नताशा शादी कर लेंगे. 

Advertisement
X
वरुण धवन, नताशा दलाल
वरुण धवन, नताशा दलाल

एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं. उम्मीद की जा रही थी कि वरुण और नताशा साल 2020 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि कोरोनोवायरस महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. 

Advertisement

इस साल शादी करेंगे वरुण?

अब फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा है कि 2021 वह साल हो सकता है जब वह और नताशा अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि बशर्ते कोविड-19 की स्थिति बेहतर हो जाए तो वह और नताशा शादी कर लेंगे. 

वरुण ने कहा, ''सब लोग पिछले दो सालों से शादी (वरुण की शादी) के बारे में बात कर रहा है. अभी कुछ भी पक्का नहीं है. दुनिया में अभी बहुत अनिश्चितता है, लेकिन अगर चीजें (कोरोना और उसका असर) कम हो जाए तो शायद इस साल हम शादी कर पाएं. मेरा मतलब है, मैं इसके लिए निश्चित रूप चाहता हूं कि ये जल्द ही हो. लेकिन अभी और ज्यादा निश्चितता होने दें.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

जब वरुण को नताशा से हुआ था प्यार

Advertisement

बता दें कि वरुण और नताशा कई सालों से डेट कर रहे हैं और बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. करीना कपूर के रेडियो शो व्हाट वीमेन वांट पर वरुण ने नताशा के प्यार में पड़ने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ''पहली बार जब मैं नताशा से मिला था तब वह छठी कक्षा में थी. हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे. हम बहुत करीबी दोस्त थे.''

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने आगे बताया, ''मुझे अभी भी याद है हम Maneckji Cooper गए थे. वो येलो टीम में थी और मैं रेड टीम में. ये एक बास्केटबॉल कोर्ट में हुआ था. लंच ब्रेक में मैंने नताशा को कैंटीन में चलते देखा था. मुझे उसे देखना याद है और सही में कहूं तो जब मैंने उस दिन उसे देखा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे उससे प्यार हो गया है. और बस वही से ये सब शुरू हुआ.''

कुली न. 1 में नजर आए थे वरुण 

गौर करने वाली बात ये भी है कि करीना के ही शो पर इस बात का खुलासा हुआ था कि वरुण और नताशा की सगाई हो गई है. करीना ने वरुण से बातचीत में नताशा को उनकी मंगेतर बुलाया था, जिसके बाद इस बारे में सबको पता चला. वरुण के फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उन्हें कुली नंबर 1 में सारा अली खान के साथ देखा गया था. यह फिल्म उनके पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित की गई थी और 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement