scorecardresearch
 

सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में वरुण धवन, वर्दी में नजर आएंगे एक्टर

रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन पिछले दो साल से इस प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. वे इस काफी समय से सेना के हाव-भाव सीख रहे हैं ताक‍ि वे खुद को इस कैरेक्टर में पूरी तरह ढाल सकें. खबर है कि फिल्म की शूट‍िंग पैनडेमिक के कारण रोक दी गई थी.

Advertisement
X
वरुध धवन
वरुध धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉर हीरो के बायोप‍िक में वरुण धवन
  • दो साल से कर रहे थे तैयारी
  • अगले साल फरवरी में शुरू होगी शूट‍िंंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद अब वरुण धवन जल्द ही सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे. दरअसल वरुण नवंबर में डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म में ‘ईक्किस’ में अपना काम शुरू कर देंगे. यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित एक बायोपिक है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन पिछले दो साल से इस प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. वे इस काफी समय से सेना के हाव-भाव सीख रहे हैं ताक‍ि वे खुद को इस कैरेक्टर में पूरी तरह ढाल सकें. खबर है कि फिल्म की शूट‍िंग पैनडेमिक के कारण रोक दी गई थी. अब जब हालात पहले से बेहतर हैं तो 22 फरवरी 2022 इसकी शूट‍िंग शुरू कर दी जाएगी. 

क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच? डांस दीवाने 3 के सेट पर खुला राज
 
शूट‍िंग शुरु होने से पहले नवंबर में वरुण फिल्म के निर्देशक के साथ एक्ट‍िंग वर्कशॉप लेंगे. वे कैरेक्टर के लिए बॉडी लैंग्वेज, बोलचाल और जंग के एक्शंस पर बारीकी से काम सीखेंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VROOM DHAWAN (@varundvn)

Big Boss 15 का भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee को मिला था ऑफर, कहा- 'बाहर ज्यादा पैसे कमा लेती हूं'

Advertisement

कूली नंबर 1 का हुआ था ऐसा हाल 

वरुण धवन को पिछली बार फिल्म कूली नंबर 1 में देखा गया था. फिल्म में वरुण को सारा अली खान के अपोज‍िट कास्ट किया गया था. दोनों ने गोव‍िंदा और कर‍िश्मा कपूर की कूली नंबर 1 को दोहराने की कोश‍िश तो बहुत की, पर दर्शकों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. फिल्म पर कई मीम्स बने और आलोचना हुई थी. 

ये है वरुण की अपकमिंग फिल्में 

वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में भेड़‍िया और जुग जुग जियो है. जुग जुग जियो की शूट‍िंग उन्होंने कुछ समय पहले ही खत्म की है. यह एक मल्टी स्टारर मूवी है जिसमें वरुण के साथ कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अन‍िल कपूर भी नजर आएंगे. 


 

Advertisement
Advertisement