scorecardresearch
 

वरुण धवन की पत्नी और मां दिखे साथ, फैंस के बीच हिट 'सास-बहू' का बॉन्ड

वरुण धवन की दुल्हनिया नताशा दलाल और उनकी मां लाली धवन Lakme fashion week  में एक साथ शिरकत की. इस दौरान दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रही थीं. दोनों स्टाइलिश कपड़ों में दिखीं. 

Advertisement
X
वरुण धवन-नताशा दलाल
वरुण धवन-नताशा दलाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Lakme fashion week 2021 में दिखी सास-बहू की जोड़ी
  • सास संग हंसती खिलखिलाती नजर आईं नताशा दलाल
  • इसी साल हुई थी वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की पत्नी और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल अपनी सास लाली धवन के साथ Lakme fashion week 2021 में पहुची थीं. सास-बहू को साथ में देखने के बाद फैंस को उनका बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है. सास बहु की इस जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

Advertisement

स्टाइलिश लुक में दिखे नताशा दलाल-लाली धवन

वरुण धवन की दुल्हनिया नताशा दलाल और उनकी मां लाली धवन Lakme fashion week  में एक साथ शिरकत की. इस दौरान दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रही थीं. दोनों स्टाइलिश कपड़ों में दिखीं. जहां नताशा दलाल ने रॉयल ब्लू कलर का गाउन, मरून कलर का स्लिंग बैग कैरी किया हुआ था. वहीं उनकी सास लाली धवन ने ब्लैक पैंट के साथ शिमरी सिल्वर टॅाप कैरी किया था.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद Shehnaaz Gill ने की काम पर वापसी, वायरल हुआ वीडियो
 

वायरल वीडियो में दोनों के बीच की बॉन्डिंग को देखा जा सकता है. सास-बहू की ये जोड़ी आपस में बात करते हुए और मस्ती मजाक करते हुए इवेंट में जा रही थीं. 

क्या Aryan से मिलने NCB दफ्तर पहुंचे थे Shahrukh Khan? वायरल हो रहा ये FAKE वीडियो
 

Advertisement

वरुण की मां और पत्नी पर फैंस लुटा रहे प्यार 

वरुण की मां और पत्नी का वीडियो जब इंटरनेट पर वायरल हुआ तो फैंस इस जोड़ी को देखकर कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक शख्स  ने लिखा- Nats बहुत सुंदर लग रही है. एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया- VD की जिंदगी की दो खास महिलाएं, एक तीसरे यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है- सास बहू का प्यार.

वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस साल की शुरुआत में ही दोनों शादी के बंधन में बंधे. इन दोनों की शादी अलीबाग में हुई थी. जहां परिवार के करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे. 

Advertisement
Advertisement