scorecardresearch
 

शहीद स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद देवय्या के परिवार से मिले वीर पहाड़िया, हुए इमोशनल, लिखा- उनका बलिदान...

वीर पहाड़िया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने शहीद स्क्वाड्रन लीडर की 90 साल की पत्नी सुंदरी देवय्या और उनकी बेटियों स्मिता और प्रीता से इमोशनल बातचीत के पल को शेयर किया है.

Advertisement
X
Instagram
Instagram

फिल्म 'स्काई फोर्स' रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वीर पहाड़िया 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में वीर एक्टर अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ दिखेंगे. वीर पहाड़िया ने इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या का किरदार निभाया है. 

Advertisement

वीर पहाड़िया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने शहीद स्क्वाड्रन लीडर की 90 साल की पत्नी सुंदरी देवय्या और उनकी बेटियों स्मिता और प्रीता से इमोशनल बातचीत के पल को शेयर किया है.

परिवार से मिलकर इमोशनल हुए वीर

वीर लिखते हैं, पिछल साढ़े तीन सालों से 'मैंने 'स्काई फोर्स' में 'टैबी' के रूप में अपने रोल की तैयारी करते हुए उस महान इंसान के जीवन और उनकी वीरता को जानने में खुद को डुबो दिया है. पहले मुझे लगता था कि मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को समझता हूं. लेकिन, उनके परिवार से मिलकर उनके बारे में जानने के बाद मैं काफी प्रभावित हुआ हूं और इसने मुझे काफी इमोशनल कर दिया है.

मुलाकात के दौरान वीर, सुंदरी देवय्या का शांत स्वभाव और पति के प्रति उनके प्यार से काफी प्रभावित हुए. साथ ही जिस गर्व और गर्मजोशी के साथ उनकी बेटियों ने अपने शहीद पिता की कहानियां शेयर कीं. वह काफी ज्यादा प्रभावित करने वाला था. 90 साल की उम्र में भी सुंदरी देवय्या अपने पति की यादों को जैसे शेयर करती हैं. वह उनके प्यार को दिखाता है.

Advertisement

स्क्वाड्रन लीडर देव्य्या को 'विंग्स ऑफ फायर' के नाम से याद किया जाता है. उन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. उनकी बहादुरी आज करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. वीर आगे कहते हैं शहीद स्क्वाड्रन लीडर के परिवार से मिलकर वे काफी ज्यादा भावुक हो गए. एक्टर ने देवय्या परिवार के प्रति आभार जताते हुए कहा, 'उनका आशीर्वाद मेरे लिए सब कुछ है. मुझे उम्मीद है कि मैं उनके परिवार और पूरे देश को 'स्काई फोर्स' से प्राउड महसूस कराऊं.

स्काई फोर्स

फिल्म 'स्काई फोर्स' स्क्वाड्रन लीडर देवय्या की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. परिवार के साथ वीर की मुलाकात ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया है. ये एक देशभक्ति फिल्म है. इसमें वीर की पत्नी का किरदार सारा अली खान निभा रही हैं. अक्षय कुमार आर्मी के जाबांज ऑफिसर टाइगर हैं. इसके डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केव्लानी हैं. यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement