scorecardresearch
 

तेलुगू सिनेमा के जेम्स बॉन्ड को वेंकटेश ने किया था रिप्लेस, फिर खुद बने सुपरस्टार, सलमान खान के साथ करने जा रहे धमाल

वेंकटेश ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म 'कलयुग पंडावुलु' से की थी. ये फिल्म उन्हें मिलने की कहानी काफी दिलचस्प है. प्रोड्यूसर डी. रामानायडू ने ये फिल्म पहले तेलुगू सिनेमा के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले कृष्णा घट्टामनेनी को मिली थी. हालांकि उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. बाद में इसी फिल्म ने वेंकटेश की किस्मत पलटी.

Advertisement
X
वेंकटेश दग्गुबाती, सलमान खान
वेंकटेश दग्गुबाती, सलमान खान

जल्द ही ईद आने वाली है और इस खास दिन ईदी देने के लिए सलमान खान भी आ रहे हैं. बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म 'किसी का भी किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. ये एक रोमांटिक मूवी होने के साथ-साथ एक्शन एंटरटेनर भी है. फिल्म में सलमान के साथ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती भी काम कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा में भले ही वेंकटेश ने कम काम किया हो, लेकिन तेलुगू सिनेमा में उनका टशन अलग ही है.

Advertisement

'जेम्स बॉन्ड' को किया था रिप्लेस

वेंकटेश ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म 'कलयुग पंडावुलु' से की थी. ये फिल्म उन्हें मिलने की कहानी काफी दिलचस्प है. असल में इस फिल्म को डायरेक्टर के. राघवेंद्र राव बना रहे थे और प्रोडक्शन की कमान डी. रामानायडू ने संभाली थी. रामानायडू इस फिल्म में उस समय के सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी को लेना चाहते थे. कृष्णा तेलुगू इंडस्ट्री के जेम्स बॉन्ड माने जाते थे. हालांकि उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सुपरस्टार कृष्णा ने फिल्म 'कलयुग पंडावुलु' की कुछ दिनों तक शूटिंग कर इसे अपनी खराब हेल्थ की वजह से चलते छोड़ा था. तो कुछ में बताया गया है कि कृष्णा शुरू में ही समझ गए थे कि रोल उनके लिए नहीं है. ऐसे में उन्होंने रामानायडू से ये बात कही थी. साथ ही उन्हें सुझाव दिया था कि उनके बेटे वेंकटेश इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं. कहा जाता है कि यही सलाह और भी लोगों ने रामानायडू को दी थी.

Advertisement

सुपरहिट हुई फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वो समय था जब वेंकटेश यूएस से एमबीए करके वापस लौटे थे. वो फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर काम करना चाहते थे. हालांकि उनके पिता ने उन्हें अपनी फिल्म 'कलयुग पंडावुलु' में काम दे दिया. वेंकटेश को अपने रोल के लिए फिट बनाने के लिए उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी गई थी. वेंकटेश के साथ इस फिल्म में खुशबू सुंदर ने काम किया. ये दोनों की डेब्यू फिल्म रही.

वेंकटेश ने फिल्म 'कलयुग पंडावुलु' में बेहतरीन काम करके दिखाया था. इसी का नतीजा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. खुशबू संग वेंकटेश की केमिस्ट्री के भी खूब चर्चे हुए थे. उस दिन के बाद वेंकटेश दग्गुबाती ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा.

सलमान की फिल्म में आएंगे नजर

जल्द ही वेंकटेश, सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दमदार रोल निभाते नजर आएंगे. वेंकटेश, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के बड़े भाई का रोल निभा रहे हैं. उनके किरदार को हिंसा बिल्कुल पसंद नहीं है और वो एक गुंडे के सामने मजबूर हैं. ऐसे में सलमान खान, वेंकटेश की लड़ाई लड़ते दिखेंगे. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement