'हीरामंडी' में अपने काम के लिए एक बार फिर से खूब तारीफ पा रहीं, वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल, सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फरीदा ने अब बताया है कि शाहरुख से उनका बहुत स्पेशल बॉन्ड रहा है, मगर गुजरते हुए सालों में वो शाहरुख से टच में नहीं रहीं.
फरीदा ने शाहरुख ही नहीं, सलमान के साथ भी बहुत काम किया है. मगर इन सुपरस्टार्स से 'आउट ऑफ टच' होने को लेकर फरीदा ने बताया है कि उनके फोन नंबर बदल चुके हैं, इसलिए उनके लिए शाहरुख-सलमान को कॉल करना मुश्किल हो गया है. फरीदा ने शाहरुख के टच में न रहने का दोष उनकी सेक्रेटरी को भी दिया.
शाहरुख ने कंधे की सर्जरी के लिए फरीदा को दी थी ये सलाह
फरीदा जलाल ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में बताया, 'मैंने एक शोल्डर सर्जरी करवाई थी, उन्होंने (शाहरुख ने) कई करवाई हैं. तो उन दिनों मैं भी उन्हीं के डॉक्टर के पास जाती थी. उन्होंने अचानक मुझे फोन किया था, कितनी प्यारी बात है न?'
ये कबकी बात है, इसकी डिटेल्स शेयर किए बिना फरीदा ने बताया कि कंधे की सर्जरी के बाद शाहरुख ने उन्हें सलाह दी थी कि वो बेसब्र न हों और कहा था कि मूवमेंट पूरी तरह नॉर्मल होने में लंबा समय लगेगा. शाहरुख ने ये सलाह इसलिए दी थी क्योंकि फरीदा को डर लग रहा था कि वो अब कभी अपना हाथ पूरा नहीं उठा पाएंगी.
शाहरुख को ये बात बोलना चाहती हैं फरीदा
फरीद आने आगे कहा, 'अब मैं उन्हें पुराने नंबर पर कॉल करने का सोचती हूं, क्योंकि मुझे उनकी कामयाबी, उनकी फिल्में बहुत पसंद आईं. मैं उन्हें कहना चाहती हूं- 'बच्चा, शाबाश, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं'. लेकिन अब उस नंबर पर कोई होता ही नहीं. अगर उनकी सेक्रेटरी आपसे विनम्रता से पेश नहीं आतीं तो आप क्या करेंगी? मुझे किसी से होकर गुजरना पड़ेगा क्योंकि मेरे पास उनका नंबर नहीं है. तो शाहरुख को इस बारे में सोचना चाहिए. जब लोग आपसे बात करना चाहते हैं, तो वो क्या करें? मेरे जैसे लोग. सलमान भी, मेरे पास उनका नंबर होता था. हम एक दूसरे से अक्सर बात करते थे, अब उन्होंने भी अपना नंबर बदल लिया होगा, मैं क्या कर सकती हूं?'
75 साल की फरीदा ने हिंदी सिनेमा में जमकर काम किया है. सलमान के साथ उन्होंने 'जब प्यार किसी से होता है' और 'दुल्हन हमले जायेंगे' जैसी फिल्में की हैं. फरीदा हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में कुदसिया बेगम का किरदार निभाती नजर आई थीं.