दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने द कपिल शर्मा शो में अपनी बेटी एकता कपूर के साथ गेस्ट के तौर पर शिरकत की. जितेंद्र ने शो में आकर अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. उन्होंने शो में बताया कि एक बार वो करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी की वजह से बाल-बाल बचे थे. जितेंद्र ने बताया कि उन्हें चेन्नई के लिए एक फ्लाइट लेनी थी, लेकिन अपनी पत्नी के शोभा कपूर के कहने पर उन्होंने फ्लाइट में देरी कर दी थी और उसकी वजह से उनकी जिंदगी बच गई.
जब प्लेन क्रैश से बाल-बाल बचे जितेंद्र
जितेंद्र ने कहा कि उन्हें डी रामानायडू द्वारा निर्मित एक फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई जाना था. लेकिन उनकी पत्नी शोभा की वजह से उन्हें जाने में देरी हो गई थी, क्योंकि उस दिन करवाचौथ का व्रत था. लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को मनाया कि उन्हें वो जानें दें.
जितेंद्र ने बताया कि उनकी फ्लाइट शाम 7 बजे की थी. लेकिन जब वो एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि फ्लाइट लेट हो गई है. जितेंद्र ने कहा- मैंने फिर शोभा को फोन किया घर पर. मैंने कहा कि फ्लाइट में देरी हो गई है. फ्लाइट 8.30-9 बजे तक जाएगी. चांद निकल रहा है कि नहीं निकल रहा है तो देख लो. खत्म कर लेते हैं किस्सा.
Ayushmann Khurrana के पिता संग Tahira Kashyap ने किया धमाकेदार भांगड़ा, Video वायरल
पत्नी की वजह से बची जितेंद्र की जान
जितेंद्र ने बताया कि जब वो करवाचौथ के लिए अपने घर वापस पहुंचे तो उनकी पत्नी शोभा ने उन्हें दोबारा वापस जाने ही नहीं दिया, क्योंकि तब तक चांद निकला ही नहीं था. वह उस समय बांद्रा के पाली हिल में रुके हुए थे और उन्हें अपने घर से मुंबई एयरपोर्ट दिखाई दे रहा था.
जितेंद्र ने कहा- मेरी बालकनी से देखता हूं एक आग का गोला ऐसे जा रहा था और उसके बाद क्रैशिंग साउंड हुआ. जितेंद्र ने कहा कि कुछ घंटों के बाद, उनके पास फोन कॉल्स की बाढ़ आ गई थी.