scorecardresearch
 

दिग्गज एक्टर Prem Chopra और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती

प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. दोनों का इलाज डॉ जलील पारकर की निगरानी में हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल ले चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

Advertisement
X
प्रेम चोपड़ा
प्रेम चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रेम चोपड़ा को हुआ कोरोना
  • प्रेम चोपड़ा की वाइफ भी कोरोना संक्रमित
  • अस्पताल में चल रहा कपल का इलाज

कोरोना ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

हॉस्पिलट में चल रहा इलाज
प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. दोनों का इलाज डॉ जलील पारकर की निगरानी में हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल ले चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

बताया जा रहा है कि 86 साल के प्रेम चोपड़ा की बॉडी ट्रीटमेंट पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही है. सेहत में सुधार होता देखकर उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 

 


Bigg Boss 15, 3 Jan 2022 Written Updates: उमर ने जीता टिकट-टू-फिनाले टास्क, अभिजीत संग लड़ाई के बाद बाथरूम में लॉक हुईं देवोलीना

जॉन और उनकी वाइफ भी कोरोना संक्रमित

प्रेम चोपड़ा से पहले बीते दिन बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ प्रिया के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपने और अपनी वाइफ के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी.

Advertisement

जॉन ने अपनी पोस्ट में लिखा था- मैं 3 दिन पहले एक शख्स से मिला था, बाद में मुझे पता चला कि उसे कोरोना है. प्रिया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम लोग घर में क्वारनटीन हो गए हैं और किसी के भी कॉन्टैक्ट में नहीं आए हैं. हम दोनों को वैक्सीन लग चुकी हैं. हम हल्के सिम्टम्स एक्सपीरियंस कर रहे हैं. प्लीज सभी हेल्दी रहें और मास्क लगाए. 

कोरोना के आंकड़े हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम सभी को काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. 

 

Advertisement
Advertisement