scorecardresearch
 

पठान 'भगवा बिकिनी' कंट्रोवर्सी पर बोलीं रीना रॉय, 'हमारे वक्त किसी ने ऑब्जेक्शन नहीं किया था'

पठान फिल्म रिलीज को अब चंद ही हफ्ते बचे हैं. फिल्म से लगातार विवाद जुड़ते ही जा रहे हैं. दीपिका के भगवा बिकिनी पर कई एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी बात रखी है. इसी क्रम में वेटरेन एक्ट्रेस रीना रॉय भी हमसे अपने विचार शेयर करती हैं.

Advertisement
X
रीना रॉय
रीना रॉय

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड बेहिसाब निगेटिविटी से गुजर रहा है. आए दिन फिल्मों के बायकॉट की बात आम सी लगती है. अब आलम यह है कि एक्ट्रेस की बिकिनी के कलर पर भी सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में जब हमने वेटरेन एक्ट्रेस रीना रॉय से बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड और भगवा बिकिनी कंट्रोवर्सी पर बात की, तो उन्होंने इस पर दिल खोलकर अपना पक्ष रखा है. 

Advertisement

इंडस्ट्री वालों को ये सब चीजें झेलनी ही होंगी

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान रीना बताती हैं, मैं जब भी ये सब सुनती हूं, तो मुझे अपनी मां की एक बात बहुत याद आती है. मां कहा करती थी कि जहां पकेगा, वहां जलेगा. हम इंडस्ट्री वालों को ये सब चीजें झेलनी ही होंगी. आपको एक ऐसा प्लैटफॉर्म मिलता है, जहां आप खुद का बेस्ट दिखा पाते हैं, तो आपको कुछ दाग भी लेने होंगे. अगर निगेटिविटी भी हो रही है, तो सहो न. ये सबको पता है कि आपका नाम आपका सबसे बड़ा दुश्मन भी हो जाता है. कई बार बिना कारण के लोग भी नाराज हो जाते हैं. यही तो जिंदगी है. नाम के साथ बहुत सी प्रॉब्लम, दाग सबकुछ जुड़ जाते हैं. ऐसे ही लोग पीछे पड़ जाते हैं. 

Advertisement

जिनको नहीं पसंद आएगा, वो बोलेंगे ही

दीपिका की बिकिनी के कलर पर हो रही कंट्रोवर्सी पर रीना कहती हैं, देखिए, जिनको जो पसंद नहीं आएगा, वो बोलेंगे ही. जिनको बोलना है, वो बोलते ही रहेंगे. हम क्या कर सकते हैं? हमारे वक्त में किसी ने ऑब्जेक्शन नहीं किया, तो इसलिए अब मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है. हमें तो लोगों ने पसंद किया था. हालांकि, इसमें मैं कुछ भी बोलूंगी, तो बात को कहां से कहां लेकर जाया जाएगा. 

बता दें, रीना रॉय अब अपनी कमबैक की तैयारी में जोर-शोर से लगी हैं. रीना इन दिनों कई स्क्रिप्टस भी पढ़ रही हैं. रीना की ख्वाहिश फीमेल सेंट्रिक फिल्मों से कमबैक करने की है. प्रॉजेक्ट लॉक होते ही वे जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करेंगी. 

Advertisement
Advertisement