scorecardresearch
 

'पाताल लोक' में दिखे 2 लेजेंडरी फिल्ममेकर, एक डायरेक्टर ने 12 बार जीता नेशनल अवॉर्ड, कौन हैं ये?

पाताल लोक 2 में फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर और जाहनु बरुआ नजर आए हैं. नागेश ने जहां कपिल रेड्डी का रोल बखूबी निभाया वहीं अंकल केन के किरदार में जाहनु ने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन कई लोग हैं जिन्हें इन सेलिब्रेटेड फिल्ममेकर्स के बारे में कम पता है. नागेश और जाहनु के बारे में डिटेल से जानते हैं. 

Advertisement
X
नागेश कुकुनूर और जाहनु बरुआ
नागेश कुकुनूर और जाहनु बरुआ

पाताल लोक सीजन 2 ओटीटी पर रूल कर रहा है. हाथीराम चौधरी यानी जयदीप अहलावत के काम को खूब सराहना मिल रही है. जयदीप के अलावा सीरीज में इश्वाक सिंह, गुल पनाग, नीरज काबी, प्रशांत तमांग, तिलोत्तमा शोम ने भी अच्छा काम किया है. लंबे इंतजार के बाद आए पाताल लोक 2 की फिल्मी सितारे भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

पाताल लोक 2 में दिखे ये डायरेक्टर

लेकिन क्या आप जानते हैं सीरीज में सिनेमा के दो लेजेंड्स ने भी काम किया है. उनकी पावरफुल एक्टिंग लोगों के जरिए नोटिस की जा रही है. पाताल लोक 2 में जाने माने फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर और जाहनु बरुआ नजर आए हैं. नागेश ने जहां कपिल रेड्डी का रोल बखूबी निभाया वहीं अंकल केन के किरदार में जाहनु ने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन कई लोग हैं जिन्हें इन दोनों सेलिब्रेटेड फिल्ममेकर्स के बारे में कम पता है. इस रिपोर्ट में नागेश और जाहनु के बारे में डिटेल से जानते हैं. 

कौन हैं नागेश ?

नागेश इंडिया के बेस्ट डायरेक्टर्स में से हैं. उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है. एक्टिंग से ज्यादा वो अपने डायरेक्शन को लेकर जाने जाते हैं. उन्होंने हैदराबाद ब्लूज, रॉकफोर्ड, इकबाल, डोर, आशाएं, लक्ष्मी, धनक जैसी फिल्में बनाई हैं. टीवी सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स, मॉर्डन लव हैदराबाद का उन्होंने डायरेक्शन किया है. मूवी इकबाल और धनक के लिए उन्होंने बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता है.

Advertisement

12 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला ये शख्स कौन?

वहीं जाहनु असम सिनेमा में बड़ा नाम हैं. हिंदी और असमी सिनेमा में अपने योगदान के लिए वो पद्म श्री और पद्म विभूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं. सबसे रोचक बात ये है कि जाहनु ने 2-3 बार नहीं बल्कि 12 बार नेशनल अवॉर्ड जीता है. सिनेमा में इतने योगदान के बावजूद हिंदी ऑडियंस के बीच उन्हें कम लोग पहचानते हैं. वो इंडियन फिल्म डायेक्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन रह चुके हैं. उनकी हिट फिल्मों में मैंने गांधी को नहीं मारा, मधेनू,  Halodhia Choraye Baodhan Khai, Firingoti, Xagoroloi Bohu Door, Konikar शामिल हैं.

पाताल लोक 2 के बाद फैंस को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. आपको कैसी लगी ये सीरीज?

Live TV

Advertisement
Advertisement