मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन हो गया है. उन्होंने बॉलीवुड की भी कुछ चर्चित फिल्मों में काम किया था. उनके बड़े बेटे निरंजन पटवर्धन ने इस बात की जानकारी साझा की है. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. सांस संबंधित शिकायत के तर्ज पर उन्हें थाणे के ज्यूपिटर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके निधन से मराठी सिनेमा में दुख की लहर दौड़ गई है. उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली. रवि 84 वर्ष के थे.
रवि का करियर मराठी सिनेमा में चार दशक से भी लंबा रहा. उनके बेटे निरंजन ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा- रात में करीब 9:00-9:30 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें ज्यूपिटर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उन्होंने रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया और करीब आधे घंटे के भीतर हमने उन्हें खो दिया.
बॉलीवुड की चर्चित फिल्मों में किया काम
करियर की तरफ रुख करें तो रवि पटवर्धन को मराठी फिल्म अगाबाई सासुबाई में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. साथ ही उन्हें 80s में तेजाब और अंकुश फिल्म में अभिनय के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा वे 1997 की फिल्म यशवंत में एक महतवपूर्ण रोल में नजर आए थे. मराठी फिल्मों की बात करें तो उमभरथा, झानजार और आशा असाव्या सुन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. आगाबाई सासुबाई उनका आखरी चर्चित शो था. रवि पटवर्धन का अंतिम संस्कार दोपहर तक थाणे में ही होना है. उनके परिवार के लिए ये बेहद दुख का क्षण है. रवि पटवर्धन के दो बेटे हैं.