'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसे हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर कबीर खान के फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म मेकर कबीर खान अपनी आगामी फिल्म के लिए विक्की कौशल से बातचीत कर रहे हैं. यह विक्की कौशल की पत्नी कटरीना कैफ के साथ पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी भी हो सकती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस अफवाह के सच होने के भी संकेत दिए हैं.
विक्की-कटरीना के साथ करने वाले हैं कोई फिल्म ?
न्यूज 18 से बातचीत में डायरेक्टर कबीर खान हंसते हुए कहते हैं, 'उन्हें विक्की के साथ काम करना पसंद हैं. वो बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. वो मेरे लिए मेरे परिवार जैसा है. मैं विक्की और कटरीना दोनों के ही करीब हूं. इसलिए, मैं उनके साथ करना पसंद करूंगा. वो आगे कहते हैं हम डायरेक्टर और एक्टर कई आईडिया पर आपस में डिस्कस करते रहते हैं. लेकिन, अभी ऐसा कुछ भी तय नहीं है, जिसे लेकर मैं कह सकूं कि हम साथ में कुछ कर रहे हैं. लेकिन, हां मैं उनसे बात कर रहा हूं.
कबीर खान कहते हैं, वो फिल्मों को लेकर समलान खान और कार्तिक आर्यन से भी बात कर रहे हैं. मैं जब भी सलमान से मिलता हूं अपने आइडिया पर बात करता हूं. मैं कार्तिक आर्यन से भी स्टोरी आइडिया डिस्कस करता रहता हूं.
इन दिनों कर रहे हैं कहानियों पर काम
हालांकि, 'कबीर इन दिनों अपने कुछ आइडिया पर काम कर रहे हैं. वो कहते हैं मैं अपने दो-तीन आइडिया को लेकर काफी एक्साइटेड भी हूं. मैंने फिल्म प्रोडक्शन करने से पहले 6-7 महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है. फिल्म मेकर आगे कहते हैं, जब आप प्रोडक्शन में लग जाते हैं, तो आप नए कहानी नहीं सोच पाते. मैं इन दिनों कहानियों पर काम कर रहा हूं. अगले तीन महीने में मैं उस कहानी को वहां तक ले आऊंगा, जब मैं अपनी आगामी फिल्म के बारे में खुशी-खुशी कुछ कह पाऊंगा.
इस तरह मिला था फिल्म 'माई मेलबर्न' बनाने की प्रेरणा
अपनी हालिया रीलिज फिल्म 'माई मेलबर्न' के बारे में बात करते हुए कबीर कहते है कि उनकी यह शॉर्ट फिल्म एक लड़की की रियल लाइफ स्टोरी है. ये एक अफगानी लड़की की कहानी है जिससे उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. वो कहते हैं मुझे सेटारा की कहानी तब पता चला जब मैं कपिल देव के साथ मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 83 के लिए गया था. वहां, हम अफगान महिला क्रिकेट टीम से मिले थे. उनसे मिलने के बाद पता चला कि तालिबान के कब्जे के बाद अपनी जान बचाने के लिए वहां से इन्हें भागना पड़ा था. यह स्टोरी मुझे काफी अच्छी लगी.