इन दिनों हर जगह विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के चर्चे हैं. फोटोग्राफर्स हो या फैंस हर कोई कपल को शादी के जोड़े में देखने के लिये एक्साइटेड है. शादी को लेकर हर किसी का जोश इतना हाई है कि विक्की-कटरीना लाख छिपने की कोशिश करें, लेकिन फोटोग्राफर्स के कैमरे में आ ही जाते हैं. कल भी कटरीना कैफ और उनकी फैमिली को विक्की कौशल के रेसिडेंस के बाहर कैप्चर किया गया. राजस्थान रवाना होने से पहले विक्की कौशल ने अपने एक छोटे से एक्शन से लोगों का दिल जीत लिया.
विक्की कौशल ने पैपराजी के लिये भेजा खाना
अब तक हमने विक्की कौशल को पर्दे पर बेहतरीन एक्टिंग करते देखा है. वो रील लाइफ में तो हमारा दिल जीत ही चुके हैं. अब रियल में भी लोगों पर अपना जादू चला रहे हैं. अब बताते हैं कि आखिर मामला है क्या. बात ये है कि विक्की और कटरीना की झलक पाने को पैपराजी घंटों से उनके घर के बाहर खड़े हुए थे. पैपराजी की मेहनत देख विक्की कौशल का दिल पिघल गया. इसके बाद उन्होंने और उनके पिता ने सभी पैपराजी के लिये खाना भेजा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विक्की के घर बाहर खड़े सभी पैपराजी के लिये फूड बॉक्स भेजे गये हैं. विक्की कौशल के पिता शाम कौशल बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने और विक्की ने जिस तरह इंतजार कर रहे पैपराजी के लिये खाना भेजा. वो सच में उनकी नेकी और दरियादिली का सबूत है. छोटी सी चीज से पता चलता है कि वो अपने चाहने वालों का कितना ख्याल रखते हैं.
राजस्थान से होगी शादी
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान से होने वाली है. 7 दिसबंर से शादी के फंक्शन भी शुरु हो जायेंगे. विक्की और कटरीना की शादी 2021 की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही हैं. दोनों ही स्टार्स ने अपनी वेडिंग को काफी प्राइवेट बनाये रखा है. इतनी खबरें आने के बाद भी दोनों ने अब तक शादी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है.
खैर, चंद घंटे और फिर कटरीना-विक्की दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिख ही जायेंगे.