scorecardresearch
 

चॉल में रहे विक्की, एक्टिंग के लिए छोड़ी जॉब, कटरीना ने भी देखा स्ट्रगल, ऐसे हुए कामयाब

दुनियाभर के लोग कपल को बधाई दे रहे हैं. कटरीना और विक्की की बहुत सारी चीजें जरूरी नहीं है कि सिमिलर हों. लेकिन दोनों के बीच एक समानता जरूर है वो है उनके हिस्से का स्ट्रगल.

Advertisement
X
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी
  • कभी मुंबई के चॉल में रहते थे विक्की
  • कटरीना के भी संघर्ष की है अलग कहानी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. साल 2021 की सबसे बड़ी शादी जो हो रही है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी हैं. मेहमान वेडिंग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं.

Advertisement

विक्की और कटरीना ने भले ही कभी भी अपने प्यार का इजहार पब्लिकली नहीं किया. मगर इसके बाद भी दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग लोगों की नजरों से नहीं बच पाई. पहले से ही फैंस को भनक लग गई थी कि कपल अब शादी करने जा रहे हैं. दुनियाभर के लोग कपल को बधाई दे रहे हैं. कटरीना और विक्की की बहुत सारी चीजें जरूरी नहीं है कि सिमिलर हों. लेकिन दोनों के बीच एक समानता जरूर है वो है उनके हिस्से का स्ट्रगल.

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने आज इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. विक्की को भले ही बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ मगर इसके बाद भी अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीता है. इसके अलावा कटरीना कैफ ने भी पिछले कुछ सालों में अपनी लैंग्वेज और क्रॉफ्ट पर काम किया है और उनके अभिनय में भी निखार आ गया है. बता रहे हैं कटरीना और विक्की के हिस्से के उन स्ट्रगल्स के बारे में जिसका सामने कर के कपल इंडस्ट्री में एक मुकाम तक पहुंचे और अब इंडस्ट्री के पावर कपल भी बनने जा रहे हैं.  

Advertisement

जब विक्की ने ठुकरा दी थी जॉब

विक्की कौशल का बचपन चॉल में बीता था. उनके पिता एक स्टंटमैन और एक्शन डायरेक्टर थे. विक्की को हमेशा से एक्टर ही बनना था. तभी तो उन्होंने हाथ में आई जॉब ठुकरा दी थी. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- मेरे हाथ में जॉब लेटर था और मुझे टेलिकॉम्युनिकेशन इंजीनियर की जॉब लग रही थी. ये बात साल 2009 की है. मगर एक्टिंग के पैशन की वजह से मैंने जॉब ठुकरा दी थी. लेकिन मैं इंटरव्यू देना चाहता था. क्योंकि मुझे उस प्रोफेशनल एपिसोड को जीना था. मैंने फिल्मों में देखा था कि कैसे लोग टाई लगाकर जाते हैं और एक सवाल में उनके पसीने छूट जाते हैं. मैं इस पल को जीना चाहता था. लेकिन जॉब नहीं करनी थी.

 

कटरीना कैफ की बात करें तो एक्ट्रेस का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. एक्ट्रेस का नाम Katrina Turquotte है. जब कटरीना छोटी थीं तभी उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया था. मगर कटरीना ने अपने पूरे घर को संभाला. एक ही कमरे में कटरीना का पूरा परिवार रहता था जिसमें उनकी मां, 6 बहनें और एक भाई शामिल थे. 14 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था. साल 2003 में बूम फिल्म से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. समय लगा. धीरे-धीरे वे आगे बढ़ीं. सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स का उन्हें सपोर्ट मिला. कई साथ बने, कई साथ छूटे. और आज कटरीना अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ में काफी बेटर कर रही हैं. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Sangeet: कटरीना की शादी में Ex बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के गानों की 'No Entry', काला चश्मा गाने पर करेंगी परफॉर्म

विक्की कौशल संग शादी

कटरीना कैफ को रिलेशनशिप्स में काफी धेखे मिले हैं. एक्ट्रेस ने एक बुरा फेज भी देखा है. मगर अब उनकी पर्सनल लाइफ में विक्की कौशल की एंट्री हो रही है. 9 दिसंबर को सिक्स सेंसेस फोर्ट सवाई माधोपुर, राजस्थान में कटरीना और विक्की शादी कर रहे हैं जिसमें बॉलीवुड से भी कुछ खास मेहमान शामिल होंगे. इसके अलावा 10 दिसंबर को एक ग्रैंड फंक्शन भी होने की खबरें हैं.

Advertisement
Advertisement