वक्त कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता. लगता है जैसे कल ही की बात है विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर ट्रेंड कर रहे थे. सभी के मन में सवाल थे कि आखिर कटरीना अपने स्पेशल डे पर क्या खास पहनने वाली हैं. विक्की और उनका परिवार शादी पर क्या धमाल करने वाला है. वगैरह, वगैरह... लेकिन आज देखिए दोनों की शादी को एक साल पूरा भी हो गया है.
कटरीना ने शेयर की फोटोज
कटरीना और विक्की काफी रोमांटिक और फनी अंदाज में अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी मना रहे हैं. कटरीना ने सोशल मीडिया पर शादी की एक फोटो शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने एक रोमांटिक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो पति विक्की कौशल को प्यार से निहारती नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है जिसमें विक्की भांगड़ा करते दिख रहे हैं.
भांगड़ा करते नजर आए विक्की
विक्की कौशल का भांगड़ा देख पत्नी कटरीना कैफ की हंसी नहीं रुक रही हैं. असल में विक्की किसी पंजाबी गाने पर नहीं, बल्कि रोमांटिक इंग्लिश सॉन्ग La vie en rose पर भांगड़ा कर रहे हैं. उन्हें एक गार्डन में देखा जा सकता है. यहां विक्की के बगल में हाथ सेकने और गर्मी देने के लिए लकड़ियाों में आग जल रही है. येलो टी-शर्ट, शॉर्ट्स, चप्पल, कैप और हुडी पहने विक्की कौशल, पूरे जोश के साथ रोमांटिक गाने की ताल से ताल मिलाकर भागड़ा कर रहे हैं. उन्हें देख कटरीना अपनी हंसी नहीं रोक पा रहीं.
कपल को विक्की के पिता ने भी दुआएं और बधाइयां दी हैं. शाम कौशल ने कटरीना कैफ के पोस्ट पर कमेंट किया, 'हैप्पी एनिवर्सरी. भगवान का आशीर्वाद आप दोनों के ऊपर हमेशा बना रहे. पुत्तर, आप हमारे परिवार में ढेर सारी खुशियां लेकर आए हो. आपको प्यार और आशीर्वाद.' श्वेता बच्चन ने कमेंट किया, 'हैप्पी एनिवर्सरी.' मिनी माथुर ने लिखा, 'वीडियो का साउन्डट्रैक बहुत बहुत बहुत बहुत अच्छा लगा. मुबारक कटरीना और विक्की. मोहब्बत जिंदाबाद.'
कटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में हुई थी. इस शादी में उनके परिवार के साथ-साथ दोनों के करीबी दोस्त शामिल हुए थे. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया था. हालांकि कभी इस बारे में ना बात की और ना ही अपने रिश्ते को कन्फर्म किया. अब कटरीना और विक्की अक्सर रोमांटिक होते दिखते हैं.