scorecardresearch
 

विक्की की 'बैड न्यूज' ने किया शाहिद-कार्तिक की फिल्मों से बेहतर कलेक्शन, मंडे है असली टेस्ट

मीडियम बजट वाली फिल्म 'बैड न्यूज' ने पहले वीकेंड में शाहिद या कार्तिक की फिल्म से बेहतर कलेक्शन किया है. हालांकि, शनिवार के मुकाबले संडे को फिल्म की ग्रोथ बहुत कम रही थी. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि फिल्मों का असली टेस्ट लेने वाले मंडे को 'बैड न्यूज' क्या करती है. 

Advertisement
X
vicky kaushal, tripti dimri in bad newz
vicky kaushal, tripti dimri in bad newz

अपनी दमदार एक्टिंग से क्रिटिक और ऑडियंस को इम्प्रेस करते आ रहे विक्की कौशल अब 'बैड न्यूज' में अपने स्वैग से लोगों को इम्प्रेस कर रहे हैं, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ उनकी ये फिल्म रिलीज के पहले से ही जनता में माहौल बना चुकी थी. 'बैड न्यूज' के गानों में विक्की की टशनबाजी और तृप्ति के साथ उनकी केमिस्ट्री का चर्चा पहले ही खूब हो रहा था. 

Advertisement

थिएटर्स में फिल्म देखने के बाद तो जनता विक्की की कॉमिक टाइमिंग से भी इम्प्रेस नजर आ रही है. एक मजेदार कहानी पर बनी 'बैड न्यूज' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में जनता को इम्प्रेस करना शुरू कर दिया. फिल्म को मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले और जनता फिल्म की कॉमेडी के साथ ही विक्की से भी इम्प्रेस नजर आई. इसका असर फिल्म की कमाई पर हुआ और पहले वीकेंड में 'बैड न्यूज' ने दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटा लिया. 

विक्की के लिए 'गुड' न्यूज लेकर आई फिल्म 
'बैड न्यूज' ने पहले ही दिन कमाल किया और लीड हीरो के तौर पर उनके लिए सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई. शुक्रवार को फिल्म ने 8.62 करोड़ का कलेक्शन किया और 'उरी' (8.20 करोड़) को पीछे छोड़ा, जो विक्की की टॉप ओपनिंग लेकर आई थी. 

Advertisement

शनिवार को विक्की की फिल्म ने जंप लिया और 10.55 करोड़ कमाए. तीसरा दिन यानी संडे को फिल्म की कमाई थोड़ी और बढ़ने के साथ 11.45 करोड़ का कलेक्शन हुआ. पहले वीकेंड में 'बैड न्यूज' इंडिया में 30.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. 

नामी स्टार्स की फिल्मों से बेहतर रही 'बैड न्यूज' 
इस साल शाहिद कपूर की हिट फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने ओपनिंग वीकेंड में 26.52 करोड़ कमाए थे. यामी गौतम की 'आर्टिकल 370', राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'मुंज्या' जैसी बॉलीवुड हिट्स ने पहले वीकेंड में 30 करोड़ भी नहीं कमाए थे. कार्तिक आर्यन जैसे चर्चित बॉलीवुड स्टार की फिल्म 'चंदू चैंपियन' भी ओपनिंग वीकेंड में बिना 30 करोड़ कमाए फ्लॉप हो गई थी. 

लेकिन मीडियम बजट वाली फिल्म 'बैड न्यूज' ने पहले वीकेंड में शाहिद या कार्तिक की फिल्म से बेहतर कलेक्शन किया है. हालांकि, शनिवार के मुकाबले संडे को फिल्म की ग्रोथ बहुत कम रही थी. इसीलिए ये विक्की की सबसे बड़ी फिल्म 'उरी' के वीकेंड कलेक्शन, 35.73 करोड़ से पीछे रही. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि फिल्मों का असली टेस्ट लेने वाले मंडे को 'बैड न्यूज' क्या करती है. 

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस फिल्म ने जैसे मजेदार मोमेंट्स का प्रॉमिस जनता को किया था, वो डिलीवर भी किए हैं. मगर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म देखने के बाद लिखा कि कहानी उन्हें मजेदार नहीं लगी. ऐसे में 'बैड न्यूज' के लिए पहला सोमवार बड़ा टेस्ट लेकर आया है. चौथे दिन 'बैड न्यूज' की कमाई तय करेगी कि ये किस दिशा में बढ़ने वाली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement