बॉलीवुड के लेटेस्ट पॉवर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. फैंस की फेवरेट जोड़ी बन चुके ये पॉवर कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हर एक छोटे-बड़े मौकों पर कपल साथ में फोटो शेयर करते हैं. दोनों के बीच का प्यार फैंस का दिल जीत लेता है. हाल ही में वेलेंटाइन डे के मौके पर कपल अपनी लव लाइफ को सेलिब्रेट कर रहे हैं. विक्की कौशल ने कटरीना संग अपनी एक अनसीन फोटो शेयर की है.
विक्की और कटरीना का रोमांटिक पोज
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में कपल रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं और हंस रहे हैं. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लग रहे हैं. दोनों कैजुअल व्हाइट आउटफिट में हैं. फोटो के साथ विक्की ने कैप्शन में कटरीना के बारे में लिखा कि- 'तुम्हारे साथ मेरा हर दिन प्यार का दिन है.' सिर्फ विक्की ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ ने भी विक्की संग फोटोज शेयर की है और हबी को वैलेंटाइन पर विश किया है.
कटरीना ने विक्की संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि- इस साल हम दोनों साथ में रोमांटिक डिनर साथ नहीं कर पाए, मगर तुम हमेशा मुश्किल पलों में बेहतर फील कराते हो. मेरे लिए सबसे ज्यादा यही मायने रखता है. ❤️
राजस्थान में हुई थी ग्रैंड वेडिंग
कटरीना कैफ सभी की चहेती रही हैं और विक्की कौशल ने भी पिछले कुछ सालों से अपने अभिनय से लोगों को खूब इंप्रेस किया है. विक्की को कटरीना पर क्रश था और उन्होंने अपने प्यार का इजहार कटरीना से किया. विक्की का अंदाज कटरीना ने भी पसंद था और आखिरकर दिसंबर 2021 में कपल ने सात फेरे लिए. ग्रैंड वेडिंग की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.