scorecardresearch
 

डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप, असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर किया काम, हिट के इंतजार में विक्की कौशल के भाई

सनी ने 2011 में फिल्म माय फ्रेंड पिंटो में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था. फिल्म गुंडे में भी वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके बाद उन्होंने सनशाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रैवल्स से एक्टिंग डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप रही.

Advertisement
X
सनी और विक्की कौशल
सनी और विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राधिका मदान संग नजर आएंगे सनी
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
  • फिल्म का ट्रेलर हो गया है रिलीज

एक्टर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खुद को साबित करने की जद्दोजहद में लगे हैं. 10 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव सनी कौशल एक हिट के इंतजार में स्ट्रगल कर रहे हैं. म्यूजिक वीडियोज, वेब सीरीज, फिल्म में एक्टिंग वो सब कुछ ट्राय कर चुके हैं.

Advertisement

सनी अब राधिका मदान के साथ फिल्म शिद्दत में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 1 अक्टूबर को डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये 'शिद्दत' उनकी वो हिट की तलाश पूरी करेगी?

इन फिल्मों में किया सनी ने काम
खैर, बता दें कि सनी ने 2011 में फिल्म माय फ्रेंड पिंटो में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था. फिल्म गुंडे में भी वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके बाद उन्होंने सनशाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रैवल्स से एक्टिंग डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप रही. उन्हें थोड़ी बहुत पहचान अक्षय की फिल्म गोल्ड से मिली. इस फिल्म में वो हॉकी प्लेयर हिम्मत सिंह के रोल में थे. वो फिल्म भंगड़ा पा ले में भी नजर आए. इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है. 

Advertisement

सोनू सूद के घर IT की टीम, मिला फैंस का सपोर्ट, ट्रेंड कर रहा #IstandWithSonuSood

19 साल के हुए अक्षय कुमार के बेटे आरव, चार्मिंग लुक्स की दीवानी हैं लड़कियां

सनी ने म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया. सबसे पहले वो नेहा कक्कड़ के साथ म्यूजिक वीडियो तारों के शहर में नजर आए. ये गाना बहुत हिट हुआ. हालांकि, सारी वाहवाही नेहा कक्कड़ की झोली में गिरी. अब 2021 में उनके दो म्यूजिक वीडियोज दिल लौटा दो और इश्क में रिलीज हुए हैं. सनी ने Official Chukyagiri, Official CEOgiri और द फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए, वेब सीरीज में दिखे. 

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शिद्दत के अलावा उनके पास हुड़दंग नाम की फिल्म है. 

वहीं उनके भाई विक्की कौशल की बात करें तो विक्की आज पॉपुलर एक्टर हैं. फिल्म उरी ने विक्की को रातोरात बड़ा स्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद अब उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन है. फिल्म राजी और संजू में भी विक्की के काम को पसंद किया गया था. देखना होगा कि क्या सनी कौशल भाई विक्की की तरह इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना सकेंगे?

 

Advertisement
Advertisement