
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने शुक्रवार को रिलीज होते ही जिस तरह लोगों का दिल जीतना शुरू किया, उसी से अंदाजा होने लगा था कि फिल्म बड़ा कमाल करने वाली है. मगर पूरे वीकेंड थिएटर्स में 'छावा' ने ऐसी भीड़ जुटाई जिसने फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया.
छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की की दमदार परफॉरमेंस का इशारा 'छावा' के टीजर और ट्रेलर में ही नजर आने लगा था. फिल्म के गानों और ऑन-ग्राउंड प्रमोशन ने भी असर दिखाया और पहले दिन से ही थिएटर्स में विक्की का जलवा नजर आने लगा. 'छावा' को एडवांस बुकिंग में ही जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा था. मगर जनता के वर्ड ऑफ माउथ ने ऐसा माहौल बना दिया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से भी काफी आगे बढ़कर परफॉर्म किया है.
सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ पार
'छावा' ने शुक्रवार को ही बॉक्स ऑफिस पर जब 33.10 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ ओपनिंग की तो नजर आने लगा कि ये फिल्म बड़ा धमाका करने वाली है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने अपना जादू दिखाया और 'छावा' को अगले दो दिनों में लगातार तगड़ी ग्रोथ मिली. शनिवार को फिल्म की कमाई 39 करोड़ से ज्यादा हुई. तीसरे दिन 'छावा' के कलेक्शन में 25% से ज्यादा जंप आया और फिल्म पचास करोड़ के शानदार मार्क से बस जरा सी चूक गई. रविवार को फिल्म का कलेक्शन 49 करोड़ रुपये रहा.
तीन दिन में 121 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'छावा', विक्की के करियर में सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन लेकर आई है. 'छावा' से पहले विक्की के करियर का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से आया था, जिसने पहले वीकेंड में 36 करोड़ कमाए थे. पहले ही वीकेंड में 'छावा' की कमाई लगभग विक्की की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म 'राजी' के बराबर पहुंच गई है. 'राजी' का लाइफटाइम कलेक्शन 123 करोड़ था, जिसे 'छावा' सोमवार को बड़े आराम से पार कर देगी.
इतिहास पर बेस्ड फिल्मों में सबसे आगे 'छावा'
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत', बॉलीवुड में इतिहास पर बेस्ड फिल्मों के मामले में एक लैंडमार्क है. इस फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ से ज्यादा थी. 'पद्मावत' ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
इसके मुकाबले 'छावा' पहले वीकेंड में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. दिलचस्प फैक्ट ये है कि 'पद्मावत' गुरुवार के दिन रिलीज हुई थी और इसके वीकेंड कलेक्शन में 4 दिन की कमाई शामिल है. जबकि 'छावा' के 121 करोड़ केवल 3 दिन में आए हैं. ये अपने आप में बताता है कि विक्की कौशल की फिल्म का क्रेज कैसा चल रहा है.
2025 में बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर बनने को तैयार 'छावा'
'छावा' ने संडे को 49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इस साल एक दिन में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा बॉलीवुड कलेक्शन है. अब विक्की की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी बड़े लैंडमार्क पार करने को तैयार है.
इस साल अभी तक बॉलीवुड के लिए सबसे कमाऊ फिल्म अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फोर्स' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 130 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसका वीकेंड कलेक्शन 73 करोड़ रुपये था. 'छावा' के पहले 3 दिन का कलेक्शन 'स्काई फोर्स' के वीकेंड कलेक्शन से तो बहुत ज्यादा है ही. बल्कि सोमवार की कमाई के साथ विक्की की फिल्म 'स्काई फोर्स' के टोटल कलेक्शन को भी पार कर देगी.
'छावा' के लिए जनता का मूड बहुत पॉजिटिव है और कम से कम अगले दो हफ्तों तक बॉलीवुड से ऐसी कोई फिल्म थिएटर्स में नहीं पहुंचने वाली जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ी साबित हो सके. इसका सीधा फायदा विक्की की फिल्म को होगा. 2019 में विक्की की धमाकेदार फिल्म 'उरी' ने 245 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. मगर अब 'छावा' से वो पहली बार 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने की लिए तैयार नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 130 करोड़ से 150 करोड़ के बजट में बनी 'छावा' बॉलीवुड के लिए 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर भी बनने जा रही है.