इन दिनों विक्की कौशल अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हांलाकि, अब तक विक्की या कटरीना में से किसी ने भी शादी की खबरों पर हामी नहीं भरी है. पर हां दोनों में से किसी ने इससे इंकार भी नहीं किया है. बैंड, बाजा, बारात की खबरों के बीच विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मजेदार वीडियो शेयर किया है.
विक्की ने शेयर किया वीडियो
विक्की ने अपने इंस्टा हैंडल पर 'बैक टू वर्क' का वीडियो शेयर किया है. ब्लैक पैंट और वाइट शर्ट में विक्की कौशल काफी हैंडसम लग रहे हैं. शूट ब्रेक के दौरान उन्होंने अपने डांस मूव्स भी दिखाये हैं. एक्टर को हार्डी संधु के लेटेस्ट गाने पर मस्त-मौला अंदाज में झूमते देखा जा सकता है. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है वो किसी फैशनशूट में बिजी हैं.
Aryan की सुरक्षा को लेकर Shah Rukh Khan का अहम फैसला, अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बेटे की जिम्मेदारी!
विक्की का अनदेखा अंदाज
विक्की को इंडस्ट्री का चॉकलेटी बॉय कहा जाता है और ये वीडियो देख कर कोई भी लड़की उन पर दिल हार बैठेगी. पर लड़कियों अब बहुत देर हो चुकी है, क्योंकि अब विक्की के दिल पर कटरीना राज करती हैं. वीडियो में वो जिस अंदाज में डांस कर रहे हैं, उसे देख कर पता चल रहा है कि वो इन दिनों कटरीना के प्यार में डूबे हुए हैं.
जयपुर में होगी शादी
जानकारी के मुताबिक, कटरीना महारानी शैली में शादी करना चाहती थीं. इसलिये विक्की और कटरीना जयपुर से शादी करने वाले हैं. माना जा रहा है कि दोनों की शादी जयपुर के माधोपुर 'सिक्स सेंस लग्जरी होटल' से होगी. शादी में बॉलीवुड के कुछ टॉप सेलिब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद है.