scorecardresearch
 

पहले खाया मक्खन पराठा और फिर किया खूब वर्कआउट, विक्की कौशल ने शेयर की शर्टलेस फोटो

विक्की अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस है. वो अक्सर अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हैं. फिटनेस पर ध्यान देते हुए उन्होंने मक्खन और पराठा खाने के बाद जिम जाकर वर्क आउट किया. विक्की ने जिम से भी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की कौशल ने शेयर की फोटोज
  • अक्सर चर्चा में रहते हैं विक्की
  • कटरीना कैफ संग अफेयर की हैं खबरें

एक्टर विक्की कौशल को फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से जबरदस्त सफलता मिली थी. विक्की की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ. उनकी एक्टिंग फैंस को पसंद आती है. हाल ही में विक्की ने खाने की फोटो शेयर की. फोटो देखकर साफ है कि विक्की अपने खाने के साथ भी कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं. फोटो में घर के बने पराठा और मक्खन और अचार नजर आ रहा है. 

Advertisement

विक्की ने शेयर की शर्टलेस फोटो
हालांकि, विक्की अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस है. वो अक्सर अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हैं. फिटनेस पर ध्यान देते हुए उन्होंने मक्खन और पराठा खाने के बाद जिम जाकर वर्क आउट किया. विक्की ने जिम से भी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है. इसे कैप्शन दिया है- मक्खन को बाहर निकालने का समय आ गया.


Bigg Boss OTT: करण जौहर की होस्टिंग के लिए एक्साइटेड हिना खान, इस वजह से हैरान

कहां हैं 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने वाले अल्ताफ राजा? सिंंगर बोले- ये सुनकर लगता है बुरा

विक्की ने बनाई पेंटिंग
विक्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी. फोटो में हाथ में एक पेंटिंग लिए नजर आ रहे थे. पेंटिंग भगवान गणेश की थी, जिसे खुद विक्की कौशल ने बनाया था.

Advertisement

इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की कौशल
विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों मिस्टर लेले की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा वो Immortal Aswatthama में भी नजर आएंगे. Immortal Aswatthama को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा  सरदार उधम सिंह, सैम बहादुर, द ग्रेट इंडियन फैमिली जैसी फिल्में भी उनकी लिस्ट में हैं.

विक्की कौशल साल 2020 में भूत फिल्म का हिस्सा थे. इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था.

 

Advertisement
Advertisement