विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. इस साल विक्की की कई फिल्में रिलीज होनी हैं. ऐसे में वह एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन बिजी शेड्यूल के बीच विक्की कौशल मस्ती करना और खेलना-कूदना नहीं भूले हैं. अब विक्की कौशल ने अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
विक्की ने टीम संग खेला क्रिकेट
विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन सारा अली खान हैं. फिल्म की शूटिंग के बीच विक्की कौशल ने टीम के साथ क्रिकेट का मैच खेला. इसके वीडियो को विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया. वीडियो शेयर करते हुए विक्की ने लिखा, ''एक टीम जो साथ में खेलती है साथ में राज करती है.''
Vicky kaushal ने फ्रेंच फ्राइज खाने की चुकाई कीमत, जिम में बहाया खूब पसीना
ये पहली बार नहीं है जब विक्की कौशल ने शूट के बीच क्रिकेट खेला हो. कुछ समय पहले भी विक्की ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर किया था. इसमें विक्की शॉट लगाकर रन लेते नजर आए थे. विक्की कौशल के नए वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और यह वायरल भी हो गया है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की
फिल्म की बात करें तो विक्की और सारा की इस फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है. इसे 'मिमी' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर बना रहे हैं. इस फिल्म में 'फैमिली मैन' एक्टर शारिब हशमी भी नजर आएंगे. कुछ दिन पहले शारिब ने फिल्म की पूरी टीम के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने टीम को ढेरों यादें देने के लिए शुक्रिया कहा था. विक्की और सारा का फिल्म से एक लुक भी कुछ दिन पहले वायरल हुआ था.
Vicky Kaushal का 13 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल , इस टीवी एक्ट्रेस संग आए नजर
विक्की कौशल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह मेघना गुलजार के साथ भी काम कर रहे हैं. विक्की, मेघना की फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे. इसमें वह भारतीय मार्शल रहे सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा विक्की, फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर शशांक खेतान बनाएंगे.