scorecardresearch
 

2 दिन बाद कटरीना कैफ संग Vicky Kaushal की शादी, Ex गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी का Cryptic पोस्ट

ना तो कटरीना ने ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर को शादी में बुलाया और ना विक्की ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी को इनवाइट किया. हरलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वे जीवन के मायने समझाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल, हरलीन शेट्टी
विक्की कौशल, हरलीन शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना कैफ संग शादी कर रहे विक्की कौशल
  • एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी ने शेयर की पोस्ट

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है. कपल शादी के लिए राजस्थान पहुंच चुका है. फैंस भी कपल की वेडिंग फोटोज देखने के लिए बेकरार हैं. शादी में लिमिटेड मेहमान आ रहे हैं. ग्रैंड वेडिंग में कटरीना और विक्की ने अपने करीबियों को इनवाइट किया है. मगर ना तो कटरीना ने ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर को शादी में बुलाया और ना विक्की ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी को इनवाइट किया. हरलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वे जीवन के मायने समझाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

हरलीन शेट्टी का मोटिवेशनल पोस्ट 

विक्की कौशल और हरलीन काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे. कपल साल 2019 में अलग हुए. विक्की और कटरीना की शादी के बीच हरलीन जीवन को अलग मायने में समझने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'हर वक्त सिर्फ जीवन के मायने ढूंढ़ना ठीक वैसा ही है जैसा एक टोस्ट के मायने ढूंढ़ना. लेकिन कभी-कभी ये जरूरी होता है कि हम बिना कोई मायने निकाले टोस्ट को खा लें.'

बता दें कि हरलीन अपनी अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और अपने प्रीवियस रिलेशनशिप्स के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं. वे अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी बिजी हैं. एक्ट्रेस ब्रोकन बट ब्यूटिफुल में नजर आई थीं. एक्ट्रेस से एक दफा विक्की संग उनकी रिलेशनशिप के बारे में पूछा भी गया था. उस दौरान उन्होंने एक लाइन में जवाब देते हुए कहा था कि 'मुझे उस जोन में लेकर ना जाएं.'

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैसी है कटरीना कैफ की ससुराल? इंडस्ट्री से है ससुर-देवर का कनेक्शन

सिक्योरिटी के हैं पुख्ता इंतजाम

कटरीना-विक्की की ग्रैंड वेडिंग की बात करें तो शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सारे स्टार्स शामिल होने जा रहे हैं. सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम किया गया है और इस ग्रैंड वेडिंग को मीडिया की कवरेज से दूर रखा गया है. 9 दिसंबर को कपल की शादी होगी और 7-8 दिसंबर को प्री-वेडिंग रिचुअल्स परफॉर्म किए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement