विक्की कौशल पिछले एक महीने से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. अब उन्होंने मंगलवार को, एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वे अपना न्यू हेयरकट फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. उनके इस न्यू हेयरकट को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैं. वे अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्रतिक्रियां भी साझा कर रहे हैं. तस्वीर पर सिर्फ विक्की के फैंस ही नहीं बल्कि कटरीना के फैंस भी शामिल हो रहे हैं और विक्की के नए लुक की तारीफ कर रहे हैं.
विक्की ने शेयर की पोस्ट
ये तस्वीर विक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बाल मत काटो अरे" तस्वीर में देखा जा सकता है विक्की आंख मरते नजर आ रहे हैं और उनकी ये सेल्फी सलून की लग रही है. वहीं एक्टर ने महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क का भी इस्तेमाल किया हुआ है.
पिक्चर पर कमेंट की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "विक्की यू आर द बेस्ट" वहीं कटरीना के फैन ने विक्की के लिए कमेंट किया, "विक्की जीजू" इसके अलावा तीसरे ने लिखा, "विक्की कटरीना बेस्ट कपल" और बाकी कमेंट करते हुए कटरीना के बारे में पूछ रहे हैं. विक्की ने अपने कैप्शन को उस बच्चे की वीडियो से लिंक किया जो बाल कटवाते हुए वायरल हुआ था, जहां वे कहता नजर आया था की बाल मत काटो... अरे!"
तुम्हारी याद आती है... बेटी सोनम कपूर के बर्थडे पर अनिल कपूर का पोस्ट
आपको बता दें कटरीना-विक्की अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, हालांकि अभी तक दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. लेकिन हाल ही में सोनम कपूर के भाई हर्ष वर्धन कपूर ने ज़ूम टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया की कटरीना और विक्की एक साथ हैं. उन्होंने कहा, "विक्की और कटरीना-विक्की एक साथ हैं, यह सच है. क्या मैं इसके लिए मुसीबत में पड़ने वाला हूं? मुझे नहीं पता."
5G रेडिएशन: कोर्ट की फटकार के बाद बोलीं जूही- शोर में जरूरी मैसेज कहीं खो गया
कटरीना कैफ विक्की कौशल वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की करें तो कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म साल 2020 से रिलीज होन के लिए तैयार है, लेकिन महामारी के कारण रिलीज को टाल दिया गया है. कटरीना सलमान के साथ 'टाइगर 3' में भी अहम किरदार में नजर आएंगी. वहीं विक्की की बात करें तो एक्टर 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' 'सैम बहादुर' और 'ऊधम सिंह' में दिखाई देने वाले हैं.