राजस्थान में रॉयल वेडिंग करने के बाद विक्की कौशल ने काम पर वापसी कर ली है. विक्की ने 9 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ संग सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल में ब्याह रचाया था. इसके बाद दोनों हनीमून के लिए निकले. कुछ दिन पहले ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने मुंबई में वापसी की है. अब विक्की कौशल ने काम भी करना शुरू कर दिया है.
काम पर लौटे विक्की
विक्की ने अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में वह अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं. विक्की ने ब्लैक हुडी पहनी है. साथ ही ब्लैक चश्मा और ब्लैक कैप लगाई हुई है. उन्होंने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा, ''पहले ☕️ (कॉफी) फिर 🎬(शूटिंग).''
फैंस ले रहे विक्की के मजे
विक्की कौशल की इस फोटो पर कमेंट्स की मानों बाढ़ आ गई है. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स विक्की से सवालों पर सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''भाई कटरीना किधर है?'' एक अन्य यूजर ने पूछा, ''भाई भाभी नहीं दिख रही है.'' एक और यूजर ने पूछा, ''खा लिया हलवा?'' वहीं एक और ने लिखा, ''कटरीना भउजी कैसी हैं?'' एक यूजर ने तो विक्की के मजे ही ले डाले. उसने हंसते हुए लिखा, ''और भैया हलवा कैसा था?'' ऐसे ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ''भाई आते-आते धनिया ले आना भाभी ने कहा है.''
कटरीना के हाथ का बना हलवा खाकर विक्की कौशल का जोश हाई, कहा ये
कटरीना ने बनाया था हलवा
जाहिर है विक्की कौशल के काम पर जाने के मजे उनके फैंस खूब ले रहे हैं. शुक्रवार को कटरीना कैफ ने अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया था. इस हलवे को खाकर विक्की कौशल बेहद खुश हो गए थे. उन्होंने हलवे को बेस्ट भी बताया था. इसी बात पर उनके फैंस कमेंट सेक्शन में मस्ती कर रहे हैं.
शादी के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के अपने दोस्तों को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने वाले थे. लेकिन कोरोना के चलते इसे पोस्टपोन करने की खबरें आ रही हैं. विक्की और कटरीना की शादी का सेलिब्रेशन 7 से 9 दिसंबर तक चला था. इस शादी में दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.