scorecardresearch
 

Vicky kaushal ने फ्रेंच फ्राइज खाने की चुकाई कीमत, जिम में बहाया खूब पसीना

बुधवार विक्की ने अपने मन का पेट भर खाना खाया जिसके चलते उन्हें जिम में काफी मेहनत करनी पड़ रही है. पहले विक्की कौशल ने फ्रेंच फ्राइज खाते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की और अब जिम से तस्वीर शेयर करते हुए विक्की ने लिखा है टाइम टू पे फॉर फ्रेंच फ्राइज. 

Advertisement
X
फेंच फ्राइज खाने के बाद Vicky Kaushal को करनी पड़ी भरपाई, जिम से तस्वीर की शेयर
फेंच फ्राइज खाने के बाद Vicky Kaushal को करनी पड़ी भरपाई, जिम से तस्वीर की शेयर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की कौशल जिम में बहा रहे पसीना
  • जिम से तस्वीर की शेयर

अपने आप को फिट रखने के लिए सेलिब्रिटीज अक्सर अपने मन का कुछ खा नहीं पाते. फिट एंड फाइन होने के लिए सेलिब्रिटीज सख्ती से अपनी जिम डाइट को फॉलो करते हैं, लेकिन हर किसी का चीट डे तो होता ही है, लेकिन उसके अगले दिन कैलोरीज़ बर्न करने के लिए काफी मशकक्त भी करनी पड़ती है. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

Advertisement

विक्की कौशल ने खाए फ्रेंच फ्राइज

बुधवार विक्की ने अपने मन का पेट भर खाना खाया जिसके चलते उन्हें जिम में काफी मेहनत करनी पड़ रही है. पहले विक्की कौशल ने फ्रेंच फ्राइज खाते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की और अब जिम से तस्वीर शेयर करते हुए विक्की ने लिखा है टाइम टू पे फॉर फ्रेंच फ्राइज.

Bigg Boss 15, 19 Jan 2022, Written Updates: अभिजीत ने बिगाड़ा Tejasswi Prakash का गेम, खूब रोईं एक्ट्रेस
 

जिम में नजर आए विक्की कौशल

शेयर की हुई फोटो में विक्की कौशल जींस और शूज के साथ टी पहने दिख रहे हैं. विक्की कौशल की यह तस्वीर उनके जिम की है. फैंस उनकी एक्टिंग के अलावा उनकी फिट बॉडी देखने के लिए भी काफी उतावले रहते हैं. डैशिंग विक्की की इस तस्वीर पर भी फैंस प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

विक्की कौशल

Lata Mangeshkar Health Update: कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत? आया हेल्थ अपडेट
 

इंदौर में कर रहे अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

फिलहाल विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट में बिजी हैं. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में विक्की सारा अली खान साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं. इंदौर में शूट करते वक्त की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.

 

Advertisement
Advertisement