scorecardresearch
 

'83' के लिए Vicky Kaushal ने दिया था ऑडिशन, 'राजी' के हिट होने पर बदला फैसला

सूत्र ने बताया- 'व‍िक्की ने अपनी फिल्म राजी की रिलीज से पहले फिल्म के लिए ऑड‍िशन दिया. पर बाद में जब राजी ह‍िट हुई तो व‍िक्की ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग करना बेहतर समझा. व‍िक्की फिल्म में सेकेंड लीड नहीं बनना चाहते थे.'

Advertisement
X
व‍िक्की कौशल
व‍िक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 83 के लिए व‍िक्की ने दिया था ऑड‍िशन
  • राजी के हिट होने के बाद किया रिजेक्ट
  • नहीं बनना चाहते थे सेकेंड लीड

रणवीर सिंह की फिल्म 83 की कहानी जबरदस्त तारीफें बटोर रही है. इस फिल्म में डायरेक्टर कबीर खान ने बड़े पर्दे के मंझे हुए कलाकारों को एक साथ उतारा है. कप‍िल देव के रोल में रणवीर सिंह, ताह‍िर राज भसीन बने सुनील गावस्कर तो साक‍िब सलीम को मोह‍िंदर अमरनाथ के किरदार में नजर आए. लेक‍िन 83 में मोह‍िंदर अमरनाथ के लिए साक‍िब पहली च्वॉइस नहीं थे, बल्क‍ि कबीर खान एक्टर व‍िक्की कौशल को इस रोल में लेना चाहते थे.

Advertisement

Etimes की रिपोर्ट की मानें तो व‍िक्की कौशल ने 83 के लिए ऑड‍िशन भी दिया था. सूत्र ने बताया- 'व‍िक्की ने अपनी फिल्म राजी की रिलीज से पहले फिल्म के लिए ऑड‍िशन दिया. पर बाद में जब राजी ह‍िट हुई तो व‍िक्की ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग करना बेहतर समझा. व‍िक्की फिल्म में सेकेंड लीड नहीं बनना चाहते थे. हालांकि कबीर खान व‍िक्की को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे.' जब व‍िक्की ने 83 करने से इनकार किया तब साक‍िब सलीम को इस रोल के लिए कास्ट किया. 

कैसे मिली 'Jersey', क्रिकेटर बने शाहिद-रणवीर में कौन ज्यादा पसंद? Anjum Batra से खास बातचीत

फिल्म में सेकेंड लीड नहीं बनना चाहते थे व‍िक्की   

राजी के ह‍िट होने के बाद व‍िक्की ने लगातार कई ह‍िट्स दिए. इनमें लस्ट स्टोरीज, संजू, मनमर्ज‍ियां, उरी, सरदार उधम सिंह जैसी फिल्में शामिल हैं. सरदार उधम सिंह कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थी. फिल्म में व‍िक्की के काम ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. डायरेक्टर सूज‍ित सरकार के निर्देशन ने भी लोगों को अपना मुरीद बना दिया. 

Advertisement

क्रिकेट-कहानी-कास्ट सब दमदार, लेकिन नहीं हो पाई '83' की नैया पार? ये हैं फिल्म के फेल होने की 5 वजहें

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saqib Saleem (@saqibsaleem)

कटरीना संग रचाई शादी 

व‍िक्की अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने 9 दिसंबर को एक्ट्रेस कटरीना कैफ संग शादी रचाई. शादी के कुछ दिनों बाद ही एक्टर वापस अपने काम पर भी लौट आए हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूट‍िंग कर रहे हैं. व‍िक्की के आने वाले प्रोजेक्ट्स में गोव‍िंदा नाम मेरा शामिल है. व‍िक्की, सारा अली खान के साथ भी अपनी एक अन्य फिल्म की शूट‍िंग कर रहे हैं. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीड‍िया पर वायरल है. 

 

Advertisement
Advertisement