scorecardresearch
 

कटरीना कैफ को भाया ऋतिक का दाढ़ी वाला अंदाज, तो विक्की कौशल ने भी दिखा डाला अपना बियर्ड लुक

कटरीना कैफ ने कुछ ही दिन पहले ऋतिक रोशन के दाढ़ी वाले लुक की तारीफ की थी और उनका एक वीडियो भी शेयर किया था. पोस्ट में कटरीना ने विक्की को टैग करते हुए इशारा भी किया था कि उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए. तो विक्की ने भी अब अपना दाढ़ी वाला लुक शेयर कर दिया है. इस वीडियो पर अब फैन्स कहते नहीं थक रहे हैं कि 'बीवी ने कहा है तो करना ही पड़ेगा'!

Advertisement
X
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो कितने प्यारे पति हैं. कुछ दिन पहले कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने उनसे एक रिक्वेस्ट करते हुए इशारा किया था कि वो विक्की को दाढ़ी में देखना चाहती हैं.

Advertisement

अब एक नए वीडियो में विक्की ने कटरीना की रिक्वेस्ट का पूरा सम्मान करते हुए शानदार बियर्ड लुक शेयर कर दिया है. विक्की और कटरीना की ये प्यार भरी सोशल मीडिया बातचीत लोगों को बहुत पसंद आ रही है. 

शनिवार को विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्रूमिंग ब्रांड के लिए अपना नया ऐड शेयर किया. इस वीडियो में विक्की एक स्ट्राइप्ड सूट में हैं जिसके लेपल पर एक खूबसूरत लाल गुलाब लगा है. वीडियो के शुरुआत में उन्होंने अपना चेहरा एक हैट से ढंका हुआ है, जिसे वो बाद में हटाते हैं. और जब वो हैट हटाते हैं तो उनकी दाढ़ी दिखती है. साथ में एक मैसेज लिखा है 'ऑफिशियली एक बियर्डो'. अपने पोस्ट के कैप्शन में विक्की ने लिखा, "ये तो बस शुरुआत है."

जब ऋषि कपूर ने ड‍िंंपल को किया Kiss, नीतू कपूर बोलीं- 'तुम इतने बुरे किसर कैसे हो सकते हो'
 

Advertisement

नए ऐड में नजर आ रहे विक्की कौशल 

विक्की ने ये ऐड कटरीना की एक स्पेशल रिक्वेस्ट के बस कुछ ही दिन बाद शेयर किया है. इससे पहले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इसी ब्रांड के लिए एक ऐड शूट किया था और कटरीना ने उनके दाढ़ी वाले लुक के लिए प्यार जताते हुए, उनका वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया था. कटरीना ने कहा था कि उन्हें ऋतिक के इस लुक का 'वाइब' बहुत पसंद आ रहा है.

अपनी पोस्ट में उन्होंने विक्की को भी टैग किया था और साथ में ख्यालों में खोने वाला इमोजी लगाया था. यानी उनका इशारा ये था कि विक्की को भी ऋतिक के इस लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए. विक्की ने भी कटरीना की पोस्ट शेयर की थी और इस प्रोडक्ट के ब्रांड को टैग कर लिखा था, "मुझे आपसे बात करनी है".

'उस ऑटो ड्राईवर को देखो, वो हीरो है', जब धनुष को सरेआम किया बेइज्जत, कार में छिपकर रोए
 

फैन्स ले रहे विक्की की फिरकी 

अब जब विक्की ने कटरीना की बात मानते हुए अपना दाढ़ी वाला लुक शेयर कर दिया है, तो फैन्स इस पूरे मामले पर मजे लेते नहीं थक रहे. जहां एक फैन ने विक्की की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, "कटरीना की ताकत", वहीं दूसरे ने लिखा, "बीवी ने कहा तो करना ही पड़ेगा". वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "हे भगवान. बीवी के लिए कुछ भी."

Advertisement

कटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी की थी. दोनों ने शादी हो जाने तक अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखा था. लेकिन अब दोनों अक्सर अपनी लाइफ के खूबसूरत पल फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement