scorecardresearch
 

करण की पार्टी में विक्की कौशल ने लिए थे ड्रग्स? एक्टर ने दी थी ये सफाई

अब उस वीडियो के जरिए सबसे ज्यादा चर्जा में रहे थे विक्की कौशल. उनका अदाज देख हर किसी ने यही कयास लगाया कि एक्टर नशे में थे. लेकिन कुछ समय पहले खुद विक्की ने उस विवाद पर विस्तार से बोला था.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों के ड्रग्स विवाद में फंसने के बाद अब डायरेक्टर करण जौहर भी इस विवाद में फंस गए हैं. एक साल पहले हुई पार्टी की वजह से 12 सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दावा किया गया कि करण की पार्टी में सभी सेलेब्स ने ड्रग्स लिए थे. उस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, रणबीर कपूर, मीरा राजपूत, अयान मुखर्जी, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, वरुण धवन, वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा, वरुण धवन भाई, विक्की कौशल शामिल थे.

Advertisement

क्या विक्की कौशल ने लिया था ड्रग्स?

उस वीडियो के जरिए सबसे ज्यादा चर्जा में रहे थे विक्की कौशल. उनका अंदाज देख हर किसी ने यही कयास लगाया कि एक्टर नशे में थे. लेकिन कुछ समय पहले खुद विक्की ने उस विवाद पर विस्तार से बोला था. उन्होंने अपनी तरफ से सच्चाई बताने की कोशिश की थी.

एक न्यूज पोर्टल को विक्की ने बताया था- करण ने हमें बुलाया था, और हम बस चिल कर रहे थे. उस वीडियो से तीन दिन पहले तो मैं डेंगू से ठीक हुआ था. मैं 10 दिन तक घर पर था, लेकिन फिर डॉक्टरों ने ही बोला कि मैं कुछ काम करूं. खैर पार्टी की उस वीडियो से पांच मिनट पहले करण की मां वहां थीं, उन्होंने हम सब पर गंगाजल छिड़का था. वायरल वीडियो से पहले दो और वीडियो बने थे. उन वीडियो में हम काफी खुश और एक्साइटेड थे, लेकिन तीसरी वीडियो पर हम थक गए थे. हमने कहा था कि बस करो अब. अपनी नाक पर स्क्रैच करना तो आम बात है. मुझे नहीं पता कि इसका कनेक्शन ड्रग्स से होता है.

Advertisement

लोगों की नजरों में तो करण ने एक ड्रग पार्टी की थी जहां पर कई बड़े सेलेब्स नशे में थे. इसी दावे के दम पर अकाली नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने एनसीबी में करण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. अब करण और उन सभी सेलेब्स पर भी जांच का शिकंजा कसने जा रहा है. माना जा रहा है कि एनसीबी हर उस शख्स से पूछताछ कर सकती है जो उस पार्टी में शामिल था.

Advertisement
Advertisement