विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. दोनों की शादी दिसंबर के महीने में होने की खबर है. इस बीच नई अपडेट भी लगातार आ रही है. पहले बताया जा रहा था कि डायरेक्टर कबीर खान के घर विक्की और कटरीना की रोका सेरेमनी हुई है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो ये कपल शादी के बाद साथ रहने के लिए नए घर की तलाश कर रहा है.
विक्की-कटरीना को मिला अपने सपनों का घर
खबर है कि विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के साथ शादी के बाद रहने के लिए एक परफेक्ट घर ढूंढ लिया है. जुहू के इस घर के लिए विक्की बड़ी रकम भी अदा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि विक्की और कटरीना काफी समय से घर ढूंढ रहे थे.
अब उन्हें अपना फाइनल घर मिल गया है. दोनों ने मुंबई के जुहू एरिया में एक लग्जरियस अपार्टमेंट को किराए पर लिया है. इस अपार्टमेंट की बिल्डिंग में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी रहते हैं. इसी के साथ कटरीना, अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का शर्मा की पड़ोसी भी बनने जा रही हैं.
'एक था टाइगर' के डायरेक्टर के घर हुआ Vicky Kaushal-Katrina Kaif का रोका? जानें डिटेल्स
इतना है विक्की के नए घर का किराया
रियल एस्टेट पोर्टल को संभालने वाले वरुण सिंह ने इंडिया टुडे से इस बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की है. वरुण बताते हैं, 'विक्की कौशल ने जुहू के राजमहल में अपार्टमेंट किराए पर लिया है. ये पिछले आठ सालों से एक अल्ट्रा लग्जरियस बिल्डिंग है. उन्होंने जुलाई 2021 में इस बिल्डिंग की आठवीं फ्लोर के अपार्टमंट को किराए पर लिया था.'
वरुण ने आगे बताया, 'विक्की ने सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में लगभग 1.75 करोड़ रुपये भरे हैं. शुरुआत के 36 हफ्तों के लिए वह हर महीने 8 लाख रुपये किराया देंगे. इसके बाद अगले 12 महीनों के लिए हर महीने 8.40 लाख रुपये और फिर बचे हुए 12 महीनों के लिए विक्की कौशल हर महीने 8.82 लाख रुपये किराया देने वाले हैं.'
कटरीना कैफ को छूने पड़े अक्षय कुमार के पैर, जानें एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया
कबीर खान के घर हुआ दोनों का रोका?
पहले हमने आपको बताया था कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल का रोका हो गया था. ये रोका डायरेक्टर कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर के घर हुआ था. कटरीना कैफ ने कबीर खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' और 'न्यूयॉर्क' में काम किया हुआ. कटरीना, कबीर को अपना राखी भाई भी मानती हैं. ये सेरेमनी बहुत इंटिमेंट थी. कटरीना की मां Suzanne Turquoette और छोटी बहन इसाबेल और विक्की के माता-पिता श्याम कौशल और वीणा कौशल संग उनके छोटे भाई सनी कौशल रोका सेरेमनी का हिस्सा बने थे.
जब विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को किया था सलमान खान के सामने प्रपोज, थ्रोबैक वीडियो वायरल
शादी में नहीं आएंगे दोनों के दोस्त
खबर ये भी है कि कटरीना कैफ अपनी शादी की बात के बाहर आने से काफी नाराज हैं. इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों को शादी का न्योता भी नहीं दिया है. माना जा रहा है कि कटरीना और विक्की अपनी शादी के वेन्यू को आखिरी पलों में बदल भी सकते हैं. दोनों ने अभी तक अपनी डेटिंग लाइफ और रिश्ते को मीडिया की नजरों से दूर रखा हुआ है.